Government Primary School Sirshobha : शास. प्राथ. शाला सिरशोभा में पढाई तिहार मेले का आयोजन

Government Primary School Sirshobha :

Government Primary School Sirshobha : शास. प्राथ. शाला सिरशोभा में पढाई तिहार मेले का आयोज

 

 

Government Primary School Sirshobha :  सरायपाली  !  शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया सर्वप्रथम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान एवं माताओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना तिलक,चंदन, धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सभी माताओं का स्वागत बच्चों ने तिलक लगाकर पैर छूकर किया। तत्पश्चात प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने सभी माताओं का स्वागत करते हुए अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार का महत्व बताते हुए। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी माताओं को घर के वातावरण परिवेश में मिलने वाले वस्तुओं से बच्चों को पढ़ाने की आवश्यकता है। काउंटर 1 से 9 तक के गतिविधियों पर चर्चा किया गया।

Sangam Seva Samiti : वृक्षारोपण अभियान चलाएगी संगम सेवा समिति

जिसमें सपोर्ट कार्ड वितरण, संकलन प्रपत्र भरना, संतुलन बनाकर चलना, कूदना, पेपर फोल्डिंग,मिलान करना,रंग भरना, वर्गीकरण,क्रम से लगाना चित्र वाचन, पढ़ना ,आकार पहचान,जोड़ना, घटाना शारीरिक विकास,भाषा विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास पर विचार व्यक्त किए। माताओं ने भी गतिविधि में बढ़ – चढ़कर भाग लिया। माताओं ने भी घर में बच्चों को घरेलू सामग्री का उपयोग करते हुए गतिविधि के साथ पढ़ाने के लिए संकल्प लिया। राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU