(Government Kerosene) सरकारी मिट्टी तेल के अवैध कारोबार करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

(Government Kerosene)

(Government Kerosene) दो हजार लीटर के साथ तीन गिरफ्तार

(Government Kerosene) रायपुर। राजधानी के टाटीबंध इलाक़े में सरकारी मिट्टी तेल के अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डीजल में मिलावट करने वालों को बेचने के लिए स्टॉक किया गया 2 हजार लीटर नीला मिट्टी तेल जब्त किया है।

(Government Kerosene) मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भोला साव और संजय साव ने रिंगरोड नंबर 2 स्थित एक यार्ड में दुकान किराये पर लेकर मिटटी तेल का स्टॉक कर रखा था। यहां से वे चोरी छिपे ट्रक चालकों को मिट्टी तेल बेचते थे। इनसे तेल लेकर ट्रक ड्राइवर और आसपास के पेट्रोल पंप वाले अपने डीजल में मिलाते थे।

(Government Kerosene) पुलिस ने छपा मार कर इनसे कऱीब 2 हज़ार नीला लीटर मिट्टी तेल ज़ब्त किया है जिसकी कीमत 1 लाख 30 हज़ार रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों के साथ मिट्टीतेल खरीदकर अपने ट्रक में डाल रहा एक वाहन चालक कारु साव भी मौके पर पकड़ा गया है। पुछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भोला साव और संजय साव ने केवल यही बताया कि सरकारी सप्लाई के लिए जाने वाले टैंकर चालक वापसी के दौरान टैंकर के तल में बचा हुआ मिटटी तेल उन्हें दे जाते हैं, जिसे स्टॉक करके वे बेचते थे।

मगर इनकी बातों पर पुलिस को भरोसा नहीं हो रहा है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि दुर्ग का रहने वाला उमेश साव भी मिट्टी तेल का अवैध कारोबार करता है। आशंका है कि उमेश ही इन्हें मिट्टी तेल बेचता है वहीं पुलिस को यह भी आशंका है कि तेल की इस हेराफेरी में कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU