Government hospitals : सरकारी अस्पतालों को नहीं मिल रही सभी दवाएं

Government hospitals :

विशेष संवाद्दाता

Government hospitals : आंबेडकर अस्पताल सहित डीकेएस और जिला अस्पतालों में भी नहीं हो रही सप्लाई
Government hospitals : मजबूरन लोगों को बाहर मेडिकल स्टोर्स से खरीदनी पड़ रही दवाएं

Government hospitals : रायपुर। छत्तीसगढ़ दवा सप्लाई निगम राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जरुरत के हिसाब से दवा सप्लाई नहीं कर पा रहा है। सरकारी अस्पतालों से मरीजों के लिए 2024 प्रकार की दवाओं, कंज्यूमेबल्स, सर्जिकल समेत अन्य दवाओं की भेजी डिमांड भेजी गई थी, लेकिन दवा निगम सिर्फ 159 दवाओं और उपकरणों की सप्लाई कर पाया है।

Government hospitals : इससे गरीब मरीजों को महंगे रेट पर बाजारों से दवा खरीदनी पड़ रही है। जानकारों का दावा है कि यह हाल सिर्फ एक सरकारी अस्पताल का नहीं है, बल्कि राजधानी के आंबेडकर अस्पताल से लेकर राज्यभर के तमाम बड़े सरकारी अस्पतालों का है। यहां दवाओं की भारी किल्लत है।

Government hospitals : गरीब मरीज दवाओं के परेशान हो रहे हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। इस संबंध में एमडी अभिजीत सिंह से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

ऐसे होती है दवा खरीदी

also read : Administration : व्यवस्थापन को लेकर प्रशासन पर भेदभाव के लगे आरोप

जानकारी के मुताबिक शासन के नियम अनुसार सरकारी अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों समेत अन्य सामग्रियों की सप्लाई करने की जि मेदारी छत्तीसगढ़ दवा सपलाई निगम की होती है। इसके लिए दवा निगम दवा निर्माताओं से दवा खरीदने टेंडर जारी करता है। दवा खरीदी कर निगम के गोदाम में रखा जाता है और सरकारी अस्पतालों से डिमांड आने पर दवाओं को पहुंचाया जाता है।

इतनी दवाओं की भेजी जा रही डिमांड

जानकारी के मुताबिक अस्पतालों से भेजी गई दवाओं की सूची में 1024 से ज्यादा एसेंशियल ड्रग लिस्ट और 943 नॉन ईडीएल दवाएं शामिल हैं। इनकी सप्लाई करने के लिए दवा निगम ने दवा खरीदी की प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन अब तक अधिकांश दवाएं अस्पतालों पर नहीं पहुंची हैं, जिससे गरीब मरीजों को बाहर से मेडिकल स्टोर से दवा खरीदनी पड़ रही है।

इन दवाओं की सप्लाई बांधित
मेटफॉर्मिन (शुगर की दवा)
कैल्शियम
मल्टीविटामिन
एंटीबायोटिक
लीवर संबंधी सिरप
सूचर्स (टांका लगाने वाला धागा)
ग्लब्स

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU