(Government High School) शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र मार्ग-सुनील पाढी

(Government High School)

(Government High School) चिचगांव स्कूल में सायकल वितरण

(Government High School)

(Government High School) भानुप्रतापपुर। शासकीय हाई स्कूल चिचगांव में मुख्यातिथि सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, मनीष योगी पार्षद एवं कांग्रेसी युवा नेता, जनपद सदस्य प्रभा दुग्गा, सरपंच प्रमिला सलाम सहित ग्रामीण जनों के उपस्थित में सरस्वती योजना के तहत छत्राओं को साइकल वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पाढ़ी ने बच्चों से कहा कि शिक्षा के मंदिर में मानव प्रकृति की नींव है। अच्छी शिक्षा ग्रहण करे क्योंकि शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र मार्ग है।

(Government High School) उन्होंने आगे कहा कि सरस्वती साइकल योजना के शासन द्वारा प्रदान कि जाने वाली योजना है। जिसका उद्देश्य शिक्षा के केन्द्र में प्रदेश व गांव के बच्चे खासकर बालिका किस प्रकार वो आगे बढे, प्रतिभा से वंचित न रहे के सोच के आधार पर रखा गया है। वही सरकार के द्वारा सायकिल के साथ साथ पुस्तक व ड्रेस वितरण करना जनता के हित को लेकर किया जाना है।

वही शासन के प्रत्येक जनहित योजना आप तक पहुचती है,उनका सद उपयोग किया जाना आपका भी दायित्व बनता है। मनीष योगी ने कहा कि योजना के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र सायकिल योजना कारगर हो रही हैं !

इनके अलावा , प्रभा दुग्गा व प्रमिला सलाम ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रदीप विश्वास व आभार हेम प्रकाश द्विवेदी ने किया इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाए, कर्मचारी व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU