(Google Office) गूगल कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

(Google Office)

(Google Office) गूगल कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने के मामे में आरोपी गिरफ्तार

(Google Office) पुणे !  महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे स्थित गूगल कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को सोमवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

(Google Office) उन्हाेंने बताया कि बम निरोधक दस्ता ने पूरे कार्यालय व इलाके का मुआयना किया लेकिन कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने कॉलर का फोन ट्रैक लगाकर उसको पकड़ लिया। जांच में पता चला कि कॉल पुणे के गूगल ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी के भाई ने की थी जो उस वक्त नशे में था।

उन्होंने बताया कि गूगल का ऑफिस पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर है। रविवार रात मुंबई में गूगल के ऑफिस में फोन आया। कॉलर ने कहा कि पुणे में गूगल के ऑफिस में बम रखा है। जिसके बाद, गूगल ने तुरंत इस घटना की सूचना मुंबई पुलिस को दी। मुंबई पुलिस ने इस मामले की शिकायत पुणे पुलिस से भी की।

(Google Office) पुणे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रामनाथ पोकाले ने पुष्टि की कि मुंढवा पुलिस हरकत में आई बम खोजी दस्ते और विध्वंस टीम के साथ गूगल के कार्यालय पहुंची और पूरे कार्यालय, भवन, परिसर का निरीक्षण किया। कुछ नहीं भी मिला। इस बीच, मुंबई पुलिस ने कॉलर के फोन नंबर को ट्रैक पर लगा दिया और उसको हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU