Gondwana Samaj गोंडवाना समाज ने सादगी पूर्ण मनाई नवाखाईं महापर्व

Gondwana Samaj

Gondwana Samaj गोंडवाना समाज ने सादगी पूर्ण मनाई नवाखाईं महापर्व


Gondwana Samaj चारामा। गोंडवाना समाज समन्वय समिति, कोया बुमकाल क्रांति सेना (गोंडवाना युवा प्रभाग) ग्राम खरथा के द्वारा बस्तर संभाग के सबसे बड़े फसल त्योहार बड़े धूमधाम से आपसी भाईचारे के साथ मनाई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Gondwana Samaj सामाजिक सियानो द्वारा बूढ़ादेव के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सहजा के पत्तो में नए धान की बालि व नए चावल अर्पण कर गांव की खुशहाली व अच्छी फसलों की कामना की।

Gondwana Samaj इसके बाद गांव रैली निकाली गई। अपने अपने घरों में नए वस्त्र धारण कर अपने पेन पुरखा व कुल देवता को सेवा अर्जी विनती कर नए धान की बाली, साहजा के पत्तो में नए चावल अर्पण किया।

एक हाथ में कोरिया के पत्तो में नए चावल रख दूसरे हाथ में आशीर्वाद लिया व छोटे को आशीर्वाद दी। एक साथ सभी लोग कोरिया के पत्तो में नए चावल से बने खीर ग्रहण किया। सादगी पूर्ण पर्व मनाकर एक दूसरे को नवाखाई महापर्व की बधाई दी।

आज ठाकुर जोहरनी महापर्व गोंडवाना समाज का पर्व नवाखाई दो दिन का त्योहार होता है। ठीक दूसरे दिन ठाकुर जोहरनी (गायता जोहरनी) का कार्यक्रम करते है।

Gondwana Samaj
Gondwana Samaj गोंडवाना समाज ने सादगी पूर्ण मनाई नवाखाईं महापर्व

Gondwana Samaj जिसमे गांव के मुख्य, मांझी, पटेल, गायता, या चौक चौराह में आयोजित कर गांव के गायता को जोहार भेंट किया जाता है, ग्राम खरथा में गांव के पटेल घर में सभी लोग एकत्रित होंगे, एक साथ नए चांवल के बने खीर ग्रहण करेंगे। एवं एक दूसरे बधाई देंगे।

जन्हा सामाजिक विचारो का विचार विमर्श किया जायेगा । सभी लोग सामूहिक रेला नृत्य कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।

Rajnandgaon News Today राजेन्द्र जग्गी व अमर पारवानी आज राजनांदगांव प्रवास पर – सैय्यद अफज़ल

Gondwana Samaj इस अवसर पर ग्राम मुड़ादार संतोष जुर्री, कुमार नरेटी, हरिश्चंद जुर्री, सुनील जुर्री, महारू नेताम, भागबली जुर्री युवा प्रभाग के संचालक असवन कुंजाम, अध्यक्ष उत्तम जुर्री, उपाध्यक्ष साहिल नेताम, सचिव चंद्रभान जुर्री, कोषाध्यक्ष घासी जुर्री, अनूप नेताम, एमन नेताम, सुरेंद्र कुंजाम, सुखेंद्र नेताम व समस्त गोंडवाना समाज, युवा प्रभाग के लया लयोर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU