Golden Memories of Bollywood : संगीत की महफिल में सदाबहार गीतों की सजी महफिल… कलाकारों ने बांधा समां

Golden Memories of Bollywood :

रमेश गुप्ता

Golden Memories of Bollywood : संगीत की महफिल में सदाबहार गीतों की सजी महफिल… कलाकारों ने बांधा समां

Golden Memories of Bollywood :
Golden Memories of Bollywood : संगीत की महफिल में सदाबहार गीतों की सजी महफिल… कलाकारों ने बांधा समां

Golden Memories of Bollywood : भिलाई। स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा शारीरिक रूप से तो इलाज किया जाता है लेकिन इन्होंने लोगों को मानसिक शांति देने के लिए म्यूजिक थेरेपी देना भी शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में स्पर्श हॉस्पिटल द्वारा भिलाई में एक शानदार म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। गोल्डन मेमोरीज ऑफ़ बॉलीवुड नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में श्रोताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

इस कार्यक्रम की खासबात यह रही कि इसमें सभी गायक नॉन प्रोफेशल रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कलाकारों का सम्मान भी किया गया

Golden Memories of Bollywood : एसएनजी विद्यामंदिर सेक्टर-4 भिलाई में हुए इस आयोजन की में रूह को छू जाने वाले बॉलीवुड के गाने प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गुजरे जमाने के गीत सुनाया गया। इन गीतों को बहुत पसंद किया गया।

Golden Memories of Bollywood : माहौल ऐसा था कि कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही एसएनजी विद्यामंदिर का हॉल श्रोताओं से भर गया था। कोरोना के कारण लम्बे समय बाद आयोजित हो रहे इस पहले आयोजन में जितना उत्साह आयोजकों में था, उतना ही उत्साह श्रोताओं में दिखाई दिया।

देर रात तक चले कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में स्पर्श हॉस्पिटल के अलावा सुधीर: एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक का भी सहयोग रहा।

अब हर साल होगा यह शो

Golden Memories of Bollywood : स्पर्श हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा ने कहा की हम लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक बनाए रखने के लिए जागरूक हैं। कोरोना के समय जब लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। तब इसकी शुरुआत लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए की गयी थी। हालांकि उस वक़्त कोविड नियमों के चलते कार्यक्रम ऑनलाइन हुए। लेकिन दर्शकों से मिले प्यार के चलते इस बार इसे ओपन कराया गया। अब प्रत्येक वर्ष ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकार छत्तीसगढ़ के थे, इनमें डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. रवि शुक्ला, स्नेहलता बर्मन, राजदीप चक्रवर्ती, सत्या पांडेय, ओपी रजक शामिल हैं। गायकों का साथ देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके म्यूजिक इंस्टूमेंट प्लयेरों ने दिया। इनमें रतन बारीक एवं राजा जैन (Keyboard), विनीत (Bass Guitar), जोसफ (Lead Guitar), पराग (Acoustic Guitar), दीपांकर दास (Drum), कबिन्द्र बर्मन (Pad), मनीष (Dholak), नीलेश (Sexophone) शामिल थे। कार्यक्रम में आने वाले सभी दर्शक मंत्रमुग्ध होकर गीत सुनते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए।

ALSO READ : Illicit liquor : अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU