(Golden Book of World Records) माइक्रो आर्टिस्ट भानु द्वारा पेंसिल की नोंक में बनाये शिवलिंग देख मुख्यमंत्री ने की तारीफ
धमतरी के भानु ने बनाया 3 मिलीमीटर का शिवलिंग, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज

(Golden Book of World Records) धमतरी ! मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन सिहावा रेस्ट हाउस में नगरी विकास खण्ड के मुकुन्दपुर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र प्रदान किया।
(Golden Book of World Records) भानुप्रताप ने पेंसिल की नोक पर बनाई गई शिवलिंग 3 एमएम ऊंची और 1 एमएम चौड़ी है। धमतरी नगरी ब्लॉक के गांव मुकुंदपुर निवासी भानुप्रताप कुंजाम ने पेंसिल में 3 मिलीमीटर का शिवलिंग बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।
(Golden Book of World Records) भानु को स्थानीय लोगों के बीच माइक्रो आर्टिस्ट के रूप में जाने जाता है। वहीं चाक पर भी वह कई कलाकृतियां उकेर चुके हैं। भानुप्रताप ने पेंसिल की नोक पर बनाई गई शिवलिंग 3 एमएम ऊंची और 1 एमएम चौड़ी है। इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है।
भानुप्रताप 7 साल की कला यात्रा में पेंसिल की नोक एवं चाक पर सैकड़ों कलाकृतियां और नाम उकेर चुके हैं। माइक्रो आर्टिस्ट भानु द्वारा पेंसिल की नोंक में बनाये शिवलिंग देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ की।
बालक भानु अलग-अलग तरह की कलाकृतियां बनाते रहते हैं। भानु को इस कला में कई अन्य भी पुरस्कार मिल चुके हैं।