Mahasamund Crime News : सस्ते में सोने बेचने का झांसा देकर 13 लाख की ठगी

Mahasamund Crime News :

Mahasamund Crime News : सस्ते में सोने बेचने का झांसा देकर 13 लाख की ठगी

Mahasamund Crime News : महासमुंद। सस्ते में सोना बेचने का झांसा देकर 13 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

मामला बसना थाना क्षेत्र का करीब दो माह पुराना है। पुलिस ने मामले में तीन सहित 4 अन्य के खिलाफ 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।

also read: Hareli : धरनास्थल पर ही मनाया गया हरेली त्यौहार

ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार निवासी रामकुमार साहू (38) ने पुलिस को बताया कि करीब 2 माह पूर्व नंदू सारथी, मनीराम सारथी मुझसे लगातार संपर्क कर 1 किलो सोना सस्ते में दिलाने के नाम पर सौदा किया था। बीते 30 मई 2022 को मुझे बसना बुलाया।

परसकोल चौक में आम बगीचे के पास मैं साथी कमलेश जायसवाल के साथ गया। उनके साथ अन्य 3-4 लोग भी थे जो सोना के एक गोला को दिखाया और असली सोना बताकर साथ में ग्राम खेमड़ा के एक सोनार के यहां सोना की जांच कराई। सोनार ने सोना को असली बताया।

सभी वापस परसकोल बगीचे पहुंचे जहां मैंने उक्त सोना को 13 लाख रुपए (26 बंडल 500, 500 रुपए का नोट) गोपाल सारथी को दिया और उन्होने सोना मुझे दे दिया।

मैं वापस अपने गांव आ गया और दो दिन बाद सोने को दो भागों में काटकर जांच कराई तो उक्त सोना नकली निकला।

मैंने नकली सोना देने की शिकायत थाने में करने की बात कही तो उसने अपने खाते से और नकदी करीब 38 हजार रुपए वापस किया।

शेष रकम को सभी से वसूल कर वापस करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक वापस न कर 12.62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

also read :https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU