Sensex : साढ़े तीन महीने बाद 58 हजारी हुआ सेंसेक्स

Sensex :

Sensex : साढ़े तीन महीने बाद 58 हजारी हुआ सेंसेक्स

Sensex : मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स लगातार चौथे दिन चढ़ता हुआ साढ़े तीन महीने बाद 58 हजार अंक को पार कर गया।

Sensex : बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 545.25 अंक की छलांग लगाकर साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर 58 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 58115.50 अंक पर पहुंच गया।

इससे पूर्व यह 13 अप्रैल को 58338.93 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.80 की तेजी लेकर 17340.05 अंक पर रहा।

Sensex : इस दौरान दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों की उड़ान अधिक ऊंची रही। इससे मिडकैप 1.51 प्रतिशत उछलकर 24,413.45 अंक और स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत मजबूत होकर 27,455.38 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3656 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2308 में तेजी जबकि 1157 में गिरावट रही वहीं 191 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियां लिवाली से गुलजार हुई वहीं शेष 11 बिकवाली का शिकार रही।

Sensex : बीएसई में सभी 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान पावर 3.43, ऑटो 3.23, यूटिलिटीज 3.38, बेसिक मैटेरियल्स 1.35, सीडीजीएस 1.60, ऊर्जा 2.10, इंडस्ट्रियल्स 2.31, दूरसंचार 2.49, बैंकिंग 1.03, कैपिटल गुड्स 1.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.15, धातु 1.12 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.05 प्रतिशत मजबूत रहे।

also read : Balgangadhar Tilak : मुख्यमंत्री ने बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर किया नमन

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48, जर्मनी का डैक्स 0.37, जापान का निक्केई 0.69, हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU