global market सेंसेक्स 427 अंक और निफ्टी 143 अंक में उछाल
global market मुंबई। वैश्विक बाजार से मिले सकरात्मक संकेताें के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
also read :leadership युवाओं को डिग्रीधारक न बनाये बल्कि उनमें नेतृत्व की क्षमता भी करे पैदा
global market इस दौरान सेंसेक्स 427 अंक और निफ्टी 143 अंक उछल गया।
Share Market बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 427.49 अंक उछलकर 54 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 54178.46 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143.10 अंकों की छलांग लगाकर 16 हजार अंक के पार 16132.90 अंक पर रहा।
global market दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में जाेरदार लिवाली हुयी
global market जिससे बीएसई का मिडकैप 1.19 प्रतिशत उछलकर 22611.38 अंक पर और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत चढ़कर 25568.55 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूहों में तेजी रही जिसमें धातु में सबसे अधिक 4.44 प्रतिशत और एफएमसीजी में सबसे कम 0.01 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 3438 कंपनियों में कारोबार हुआ
जिसमें से 2266 बढ़त में जबकि 1022 नुकसान में रही।
इस दौरान 150 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
global market वैश्विक स्तर पर भी चौतरफा लिवाली हुयी जिससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.28 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.62 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.26 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.27 प्रतिशत की बढ़त में रहा।