handicapped children नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

handicapped children

handicapped children कहा नन्हे बच्चों के साथ मिलती है आत्मीय खुशी

handicapped children  गरियाबंद – बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपना 39वा जन्मदिन सादगी के साथ मनाया।

handicapped children मेमन ने दिव्यांग बच्चों के बीच केक काटकर उनके साथ अपने Birthday जन्मदिन की खुशियां साझा की।

इसके अलावा नगर पालिका परिषद सहित नगर के कई अन्य स्थानों मे उनका जन्मदिन मनाया गया।

handicapped children इसके पहले नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह से ही नगर के उनके करीबी युवा मित्रों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम तथा रूबरू मिलकर मेमन को जन्मदिन की बधाई दी। वही नगर के विभिन्न स्थानों में मेमन के समर्थकों ने उनसे केक भी कटवाया।

इस अवसर पर हर साल की तरह देर शाम वह दिव्यांग स्कूल अपना जन्मदिन मानने पहुंचे। यहां बच्चों ने उन्हें मिठाई खिलाकर एवम पुष्प भेट कर जन्मदिन की बधाई दी।

also read : SDM पलारी तहसील का निरीक्षण कर एसडीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मेमन ने भी बच्चों को उन्होंने उपहार देने के साथ ही अपने हाथ से ही सभी को केक खिलाया।

इसके बाद उन्होंने संस्थान का अवलोकन किया और यहां वृक्षारोपण किया। बच्चों को जरूरी सामग्री दिए जाने की घोषणा भी की।

इसके बाद मेमन आवासपारा में आयोजित वार्ड समिति की बैठक में पहुंचे, यहां भी बीते कल शिविर में आए लोगों ने मेमन के जन्मदिवस के अवसर पर उनसे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने गाड़ा समाज की मांग पर एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

इसके अलावा कान्हा क्लब में भी उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

यहां पहुंचते ही यहां क्लब के खिलाड़ियों ने बाजे – गाजे और आतिशबाजी के साथ उनका जोशीला स्वागत किया। क्लब के (वालीबाल) मैदान में उनके नाम के प्रत्येक अक्षर का एक-एक केक काटा गया।

जिसके बाद क्लब के खिलाड़ियो ने पुप्पगुच्छ भेंट कर नपा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मेमन ने कहा कि बच्चों के बीच जन्मदिन मानने से अलग अनुभूति और आनंद मिलता हैं। इसके साथ ही बच्चो को भी खुशी मिलती है।

वही क्लब में उन्होंने कहा कि गरियाबंद नगर में उनका बचपन बिता। वालीबाल खेल में भी उनकी विशेष रूचि रही। अब नगर का विकास ही उनका बड़ा सपना है।

कहा कि आज जन्मदिन के अवसर पर क्लब के खिलाड़ियो और नगर के लोगो से मिला प्यार ही उन्हे आगे बढ़ने की उर्जा प्रदान करता है। यही उर्जा मुझे मेरा सपना पूरा करने आगे बढ़ाएगी।

इस अवसर पर उन्होने सभी मित्रों और शुभ चिंतकों का आभार भी जताया।

मेमन के जन्मदिन पर नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, वंश सिन्हा, नीतू देवदास, पद्मा यादव, पार्षद रिखीराम यादव, ऋतिक सिन्हा, विमला साहू, संदीप सरकार, प्रतिभा पटेल, ज्योति सहनी, सांसद प्रतिनिधि प्रह्लाद ठाकुर, एल्डरमैन मुकेश रामटेके, योगेश बघेल, सहित पालिका परिवार, कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने, तेजपाल कुकरेजा, सूरज महाडिक, विजय कश्यप, विकाश रोहरा, प्रकाश सरवैय्या, सहित ललित साहू, छगन यादव, प्रीत सोनी, रमन साहू, जीतूँ सेन, इमरान मेमन, अख़्तर खान, जयमूनी बागर्ति, दीप सिन्हा, क्षितिज गुप्ता, जय शुक्ला, सोहेल मेमन, अमीन मेमन, इस्माइल मेमन, आफ़ताब हिंगोरा, अमान मेमन, कादर खान, हेमशिखर धुर्व, आशीष सपहा, मनोज भगत, गुनचु प्रहलाद यादव, होरी यादव, लच्छी यादव, संतोष यादव,जगदिस काटके, जगदीश यादव, नरेंद्र साहू, सूरज सिन्हा, अनुराग केला, दीपक सिन्हा, वैभव ठक्कर, सिनु ठाकुर, बाबू भोंसले, रुद्रा साहू ने बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU