Gidam Police बलवा करने वाले दो पक्षों के 10 आरोपियों को गीदम पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gidam Police

Gidam Police दोनों पक्षों के विरूद्ध थाने में मारपीट एवं बलवा के तहत् अपराध पंजीबद्ध
 गीदम शहर का माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध गीदम पुलिस की लगातार सख्त कार्यवाही

Gidam Police दन्तेवाड़ा !  जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी  के दिशा – निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

Gidam Police दिनांक 10.12.2022 की मध्यरात्रि गीदम शहर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में धक्का – मुक्की हो गई जहाँ मामला को शांत कराया गया किन्तु कुछ देर बाद दोनों पक्ष आपस में पुनः भिड़ गये एवं दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई । उक्त मारपीट के संबंध में थाना प्रभारी गीदम को जैसे ही सूचना मिली , पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भेजा गया किन्तु पुलिस पार्टी के पहुॅचने के पूर्व ही दोनों पक्ष के आरोपीगण भाग गये ।

Gidam Police देर रात दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना गीदम में क्रमश: अपराध कमांक 167 / 2022 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. एवं अपराध कमांक 168 / 2022 धारा 147,294 , 323 , 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जॉच उपरांत आज दिनांक 11.12.2022 को दोनों पक्षों के आरोपी क्रमशः प्रथम पक्ष- भावेश कौशल पिता सुशील कौशल उम्र 20 वर्ष हितेश कौशल सुशील कौशल उम्र 23 वर्ष ,

सुशील कौशल पिता शम्भूदयाल कौशल उम्र 49 वर्ष सुभाष कौशल पिता स्व . शम्भूदयाल कौशल उम्र 35 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक -05 गीदम एवं द्वितीय पक्ष 1. जितेन्द्र उर्फ जीतू भोई पिता उमेश उम्र 22 वर्ष अंकित कश्यप पिता माताराम कश्यम उम्र 22 वर्ष नुपूर ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष , मयंक ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 27 वर्ष , मोन्टू उर्फ सुरेन्द्र कश्यप पिता धीरसाय कश्यप उम्र 24 वर्ष ,

कमलेश ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष सभी निवासी नयापारा गीदम को गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों पक्षों के विरूद्ध शहर का माहौल खराब कर पुनः लड़ाई – झगड़ा कर शांति भंग करने की संभावना पर धारा 151 द ० प्र ० सं ० के तहत् गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन में गीदम पुलिस लगातार आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU