Ghulam Nabi Azad : वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अलविदा कहते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी दे दिया इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad :

Ghulam Nabi Azad : गांधी परिवार के युवा नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचना की

Ghulam Nabi Azad :
Ghulam Nabi Azad : वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अलविदा कहते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी दे दिया इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad : नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशक तक कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने के बाद आज पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Ghulam Nabi Azad : आजाद ने अपने साढ़े चार पेज के लंबे पत्र में गांधी परिवार के युवा नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचना की लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक गांधी परिवार से रहे अपने करीबी संबंधों का उल्लेख करते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की सरहाना की है।

Ghulam Nabi Azad : उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को विस्तार से पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है।

Ghulam Nabi Azad : गांधी परिवार के साथ अपने नजदीकी संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पार्टी के पूर्व नेता संजय गांधी और आपके पति तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ उनके बहुत करीबी संबंध रहे हैं। उन्होंने श्रीमती गांधी के नेतृत्व की भी सरहाना की और कहा कि अपने काम के करण वह उनके भी विश्वासपात्र रहे।

पत्र में राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए श्री आजाद ने कहा , “ आपके नेतृत्व में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन दुर्भाग्य से जब से पार्टी में श्री गांधी की एंट्री हुई और खासतौर पर 2013 के बाद जब आपने उनको पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया, उन्होंने पार्टी में संवाद के सिलसिले की परंपरा का खाका ही ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने पार्टी पर कब्ज़ा करते ही सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को किनारा करना शुरु कर दिया और अनुभवहीन नेता उनकी नज़दीकी का फायदा उठाकर पार्टी के सभी मामले देखने लगे।”

आजाद यहीं नहीं रुके और उन्होंने श्री गांधी का नाम लिए बिना उन पर और कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने ‘रिमोट कंट्रोल मॉडल’ के जरिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान लोकतांत्रिक संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया था !

वही व्यक्ति अब उसी मॉडल पर चलकर कांग्रेस संगठन को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा, “यहां तक सुना है कि हालात इस कदर खराब हैं कि उनके सुरक्षाकर्मी और पीए तक महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहते हैं।”

Ghulam Nabi Azad :
Ghulam Nabi Azad : वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अलविदा कहते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी दे दिया इस्तीफा

कांग्रेस से जुड़ने और पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी सेवाओं और शुरुआती संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता संजय गांधी के नेतृत्व में 1977 में वह युवा कांग्रेस के महासचिव बने और संगठन को मजबूत करने के लिए काम शुरू किया।

उस दौरान वह कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ देश की कई जेलों में रहे। सबसे ज्यादा समय वह दिसंबर 1978 से जनवरी 1979 तक तिहाड़ जेल में रहे।

श्रीमती गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी दिशा निर्देश और कार्य कुशलता में में ठीक तरह से आगे ही बढ़ती रही है लेकिन कांग्रेस को नुकसान कब शुरू हुआ जब नए और अनुभवहीन नेताओं को राहुल गांधी का संरक्षण मिलने लगा और वह पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में अपना अनुभवहीन दखल देने लगे।

आज़ाद ने कांग्रेस से जुड़ने के अपने राजनीतिक जीवन की आरंभिक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि छात्र जीवन में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुभाष चंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से प्रभावित रहे हैं।

उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि 1975-76 में संजय गांधी के आग्रह पर उन्होंने जम्मू कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाला था। बाद में वह और संघर्ष करते रहे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करते हुए पार्टी की सेवा में डटे रहे।

आजाद ने कहा कि जब से राहुल गांधी का पार्टी में दखल बढ़ा है ] कांग्रेस कमजोर होती गई है। उनका कहना था कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को आम चुनाव में दो बार करारी हार झेलनी पड़ी है।

राज्य विधानसभा चुनाव में भी यही हाल रहे और उनके दखल के दौरान कांग्रेस ने 2014 से 2022 के बीच हुए 49 विधानसभा चुनावों में 39 विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखा है।

उन्होंने राहुल गांधी की नेतृत्व की शैली की भी आलोचना की और कहा कि इन उदाहरणों से स्पष्ट है कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में मजबूत नहीं हो सकती है।

Ghulam Nabi Azad :
Ghulam Nabi Azad : वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अलविदा कहते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी दे दिया इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad : उन्होंने अपने पत्र में कहा कि वह हमेशा कांग्रेस से ही जुड़े रहे और कांग्रेस पार्टी में अपने पांच दशक से ज्यादा के कार्यकाल में वह करीब 40 साल तक कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रहे हैं। कांग्रेस सत्ता में रही हो, सत्ता से बाहर रही हो या पार्टी ने अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष किया हो, उन्होंने एक सच्चे सिपाही की तरह अग्रिम पंक्ति में रहकर पार्टी की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया है।

Ghulam Nabi Azad : आज़ाद ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में उन्होंने लगभग हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव का दायित्व निभाया है। कांग्रेस के हर आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई और संसद तथा संसद से बाहर हमेशा कांग्रेस की मजबूती के लिए पूरी ताकत से काम किया है।

Ghulam Nabi Azad : कांग्रेस ने  आज़ाद को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की संभावनाओं के मद्देनजर कांग्रेस प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था लेकिन श्री आज़ाद ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया है। गौरतलब है कि श्री आजाद कांग्रेस के असंतुष्ट समूह 23 के प्रमुख नेता रहे हैं और असंतुष्ट नेता उनके नेतृत्व में लगातार नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते रहे है।

Indian Railways महिला पायलटों की शिकायत से जागा भारतीय रेलवे, जानिए क्यों ?
आज़ाद ने पत्र के आखिरी पैरा में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो’ नहीं बल्कि पार्टी की मजबूती के लिए ‘कांग्रेस जोड़ो’ अभियान चलाने की सख्त जरूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU