Gauthan Committee : गौठान समिति बनाकर राज्य सरकार प्रतिमाह भर रहे  कांग्रेसियों की झोली : अवनेंद्र साहू

Gauthan Committee :

Gauthan Committee  गौरव ग्राम कंडेल के गौठान का डीपेंद्र साहू के साथ ग्रामीणों ने किया निरीक्षण, कहा गौठान की स्थिति है बदहाल बायोगैस संयंत्र बना शोपीस

Gauthan Committee  धमतरी – चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान में डीपेंद्र साहू एवम अवनेंद्र सह गौरव ग्राम कंडेल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गौठान का निरीक्षण किए, जहां पर सभी ने कहा कि गौठान की स्थिति पूर्णतया: बदहाल है और इसके जिम्मेदार राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई समिति जिनको प्रतिमाह भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार 10 हजार की राशि गौठान के विकास के लिए देती है, किंतु गौठान की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने कांग्रेसीयों कि गौठान समिति बनाकर उनकी झोली भर रही है।

डीपेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के गौठानों की स्थिति बदहाल है, गोवंश के लिए ना ही चारे की व्यवस्था है, ना ही प्यास बुझाने के लिए पानी, जो कोटना पानी भरने के लिए बनाया गया है वह सूखा है और पूर्ण रूप से कचरे से भरा हुआ है, गोबर खरीदी कर उसको महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से कम्पोस्ट खाद बनाना था किंतु उचित सामग्री की अनुपलब्धता एवम समय पर राशि नहीं मिलने के कारण वह भी अधूरा है एवम समूह की महिलाए भी कार्य करने में रुचि नहीं दिखा रही है ।

राज्य सरकार के द्वारा आ रही राशि को गौठान के विकास के लिए ना लगाते हुए इस महती योजना को ठंडे बस्ते में डालकर सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने का माध्यम बन चुका है। अवनेंद्र साहू ने आगे बताया कि केंद्र सरकार के 15 वे वित्त से बने गौठान निर्माण और राज्य सरकार के द्वारा गौठान में एक रुपए का व्यय न करना गौठान की बदहाल स्थिति के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार राज्य सरकार है एवं राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई गौठान समिति जिम्मेदार है।

Rajnandgaon : बतौर भारत यात्री सम्मान मेरे लिए अब तक का श्रेष्ठ सम्मान : क्रांति बंजारे

गौठान में लाखो की लागत से बना बायो गैस संयंत्र शोपीस बना हुवा है।गौठान पहुंचे कार्यकर्ता में प्रमुख रूप से यतीश भूषण श्रीवास्तव, भीखम सिन्हा, खेदूराम, प्रद्युम्न नागरची, युवराज महेंद्र, वेदव्यास साहू, शिवराम साहू, धनेश्वर साहू, रघुनाथ ढीमर, वेद साहू, इंदल राम साहू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU