Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh : बारिश न होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ी पौधों की प्यास न बुझने से खेतों में पड़े दरारें, मेघदेव को मनाने के लिए किसान कर रहे हैं भजन कीर्तन
गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh : बारिश न होने के कारण किसानों की चिंता बढी पौधों की प्यास ना बुझने से खेतों में पड़े दरारें मेघदेव को मनाने के लिए कर रहे हैं भजन कीर्तन किसान
मरवाही क्षेत्र में बारिश नहीं होने किसान आसमान को टकटकी लगाकर ताक रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही हैं। आसमान पर छाने वाले काले बादलों को देखकर किसान खुश हो जाते हैं कि अब बारिश होगी,
Also read :women of nation building : नारी ही नारी को बना सकती है बेमिसाल :डा. बेदी
लेकिन बादल भी दगाबाजी कर रहें हैं और बिन बरसे ही लौट जाते हैं। ऐसे में किसानों के फसल के उत्पादन प्रभावित होने की संभावना बढ़ती जा रही है।

किसानों ने अच्छी बारिश की उम्मीद से समय पर फसलों के लिए बोवनी की थी, लेकिन वैसी बरसात अभी तक देखने को नहीं मिली जैसी फसलों के लिए जरुरत हैं।
Also read :https://jandhara24.com/web-stories/super-store-khesari-lal/

बरसात नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश के अभाव में खेतों में दरारें साफ नजर आ रहीं हैं।रोपाई सूख रहे हैं, किसान फसलों में पानी नहीं लगा पा रहें हैं,

जबकि पानी नहीं गिरने के कारण तापमान में भी लगातार बढोत्तरी भी देखी जा रही, अपने खेतों में फसलों की प्यास बुझाने के लिए किसान मेघदेव को मनाने के लिए भजन कीर्तन गाते नजर आ रहे हैं,