Gauravapath : व्यवस्था का कफन दफन, करोड़ों का गौरवपथ बना निशुल्क वाहन स्टैंड

Gauravapath :

Gauravapath : हादसे की बज रही घंटी जवाबदार को नही है कोई सरोकार

 

Gauravapath :
Gauravapath : व्यवस्था का कफन दफन, करोड़ों का गौरवपथ बना निशुल्क वाहन स्टैंड

Gauravapath : चांपा। नगर के गौरव पथ को जिस बहुउद्देशीय योजना को आधार में रखकर बनाया गया था वह योजना अब लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार शैली के कारणों से सारा व्यवस्था का कफन दफन किया जा रहा है क्योंकि जिन लोगों के कंधों पर गौरव पथ के गौरव को बचाए रखने का जिम्मेदारी था !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Gauravapath : आज उनकी गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली ने गौरव पथ के विशेष महत्व को गर्त में डुबो रहा है करोड़ों के लागत से बने गौरव पथ पर अव्यवस्थित यातायात तथा ठेला गुमटी सहित गाड़ियों का रेलम रेला ने गौरव पथ के सारे व्यवस्था को जैसे निगल लिया हो !

Gauravapath : नगर वासियों सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इसी रोड़ पर हमेशा जाना आना करते हैं फिर भी उस जगह की भीड़ भाड़ जैसी स्थिति परिस्थिति को समझने एवं कार्रवाई करने के बजाय नजरंदाज सहित अनदेखा कर दिया जाता है !

Gauravapath : जवाबदार जनों व अधिकारीयों के इस रवैए से सैकड़ों सवाल उत्पन्न लाज़मी हो गया है पालिका द्वारा करोड़ों की राशि खर्च कर गौरव पथ तो बना दिया गया लेकिन गौरव पथ की गौरव को महफूज रखने का प्रयास कहीं दिखाई नही पड़ रहा हैं जिसके कारण लोग गौरव पथ पर ठेला गुमटी छोटे-बड़े वाहनों को छोड़कर चले जाते है बल्कि यह निशुल्क सरकारी वाहनों का स्टैंड साबित हो रहा है !

जिसके चलते रोड जाम की स्थिति पैदा हो रही है परिणाम कार्यवाही नहीं होने के कारण लोग वहां ठेला गुमटी भी लगाना प्रारभ कर दिए है जिससे राहगीरों को आवागमन करने मे हमेशा हादसों का सफर साबित हो रहा है पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड खंगाला जाए तो 4 से भी अधिक लोगों का अकाल मौत इसी अव्यवस्था के कारणों से हो चुका है !

इसके बाद भी जिम्मेदारों ने खानापूर्ति करने के नाम पर भी आज तक कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा इस संदर्भ में एनकेएच हॉस्पिटल प्रबंधन को पूछने पर बताया गया कि प्रबंधन द्वारा चांपा पालिका सहित थाना को व्यवस्था बनाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है !

इसके उपरांत भी आज तक पालिका सहित थाना स्तर पर गौरव पथ में फैली हुई व्यवस्था तथा अंधेर गर्दी को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया गया इससे साफ समझा जा सकता है जिम्मेदार की घोर लापरवाही, जिम्मेदार के द्वारा की जा रही लापरवाही का खामियाजा निर्दोष राहगीर तथा गौरव पथ के रहवासी हर दिन हर पल भुगतने के लिए विवश क्यों हो रहे हैं !

B.M. Shah Hospital : सिर में गंभीर चोट 50 दिन तक रहे हॉस्पिटल में, धरती के देवता ने बचाई जान.. पढ़िए पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU