2022 Arbitrary : ग्राम पंचायत कोहका सरपंच की मनमानी से हो रही है भू माफियाओं का जमावड़ा

Arbitrary :

Arbitrary :  दिन दुगनी रात चौगुनी कर कर रहे हैं अवैध खनन

Arbitrary : तिल्दा नेवरा !  अंचल स्थित ग्राम पंचायत कोहका में दिन दुगनी रात चौगुनी कर मुरूम चोरी करने का सिलसिला लगातार जारी है आपको बता दें कि कोहका एक समय में कोहका भाटा के नाम से जाना जाता था लेकिन अब कोहका नाम मात्र का भाटा रह गया है !

Arbitrary : ग्राम पंचायत कोहका में अवैध कब्जा कर कंट्रक्शन का काम भी लगातार जारी है उसी के साथ कई महीनों से चलते आ रहा मुरूम चोरी का सिलसिला भू माफिया दिन दुगनी रात चौगुनी कर कर रहे हैं अवैध खनन आपको बता दें कि अवैध खनन कोहका कॉलेज के पीछे व आईटीआई के जस्ट बाजू में भू माफिया अवैध रूप से कई हजारों ट्रिप मुरूम की चोरी कर चुके हैं !

Arbitrary : तिल्दा नेवरा से लगा हुआ ग्राम पंचायत कोहका में बाप सरपंच लेकिन बेटा करता है मनमानी सूत्र कहते हैं कि सरपंच पुत्र के द्वारा भू माफियाओं से मोटी रकम लेकर खनन की परमिशन देते हैं लेकिन सरपंच पिता है।

Arbitrary : सरपंच से पूछने पर बोला जाता है कि मेरे द्वारा किसी प्रकार की जमीन खनन पर परमिशन नहीं दी गई है। कल रात कुछ हमारे मीडिया कर्मियों के द्वारा सरपंच को फोन करने पर किसी प्रकार की रिस्पांस नहीं दी जाती साथ ही उसके बाद सरपंच पुत्र जो कि अपने आप को सरपंच कहते हैं उनको फोन लगाकर बात करने से यह पता चला कि बीते कई दिनों से कोहका ग्राम पंचायत में खनन सो रहा है इस पर आपका क्या कहना है तो सरपंच पुत्र कहते हैं कि मुझे कुछ भी पता नहीं है।

लेकिन मजेदार बात यह है कि सरपंच का घर और जहां पर भूमाफिया द्वारा जमीन को खाना जा रहा था उनकी दूरी मात्र आधा किलोमीटर जी नहीं है उसके बाद भी सरपंच पुत्र रहता है कि मुझे कुछ पता नहीं और सरपंच जी रहता है कि उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

सरपंच पुत्र अपने आप को सरपंच बता कर खनन के लिए परमिशन नहीं दिया हूं बोला जाता लेकिन सूत्र बताते हैं कि सरपंच पुत्र मोटी रकम लेकर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं !

सरपंच से पूछने पर सरपंच के द्वारा बोला जाता है कि मेरे द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है लेकिन भू माफियाओं से पूछने पर भूमाफिया नाक ऊंची कर बोलते हैं कि हमें सरपंच से परमिशन मिली है जिससे हम खनन का कार्य कर रहे हैं। कोहका मे अवैध खनन का कार्य इस प्रकार तेजी पकड़ा है कि किसी दिन 8 जेसीबी 16 हाईवे देखने को मिलता है तो किसी दिन और कम ज्यादा संख्या में अवैध जेसीबी की खुदाई देखने मिलती है।

मजे की बात तो यह है कि माइनिंग अधिकारी आकर कार्यवाही करने के नाम पर खानापूर्ति कर अपने हक के लिफाफा लेकर निकल जाते हैं और तिल्दा नेवरा के अधिकारियों को इस भूमाफिया से कोई लेना-देना नहीं रहता इसीलिए यहां के भू माफिया अपने अवैध खनन को लगातार जारी कर चलाया जाता है। यहां तक की तिल्दा नेवरा के किसी भी अधिकारी को भू माफिया के बारे में बताया जाता है तो यहां के अधिकारी पहले ही भू माफिया को कार्यवाही करने से पहले भू माफिया को इस बात का अवगत करवा दिया जाता है की आपके गाड़ी के नाम से शिकायत मिला है !

also read : massive : स्कूल प्रांगण और प्रयोग आश्रम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

आप वहां से निकल जाओ और बाद में जो कोई भी उस भू माफिया के खिलाफ में शिकायत किया करता है उसके बारे में भूमाफिया को बता दिया जाता है भू माफियाओं के लिए अच्छी बात यह है कि भू माफियाओं को पहले से ही सूचित कर दिया जाता है कि माइनिंग अधिकारी क्षेत्र भ्रमण में आ रहे हैं तो भूमाफिया इस से सतर्क हो जाते हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU