Gariaband News Today गरियाबंद के इस परिवार ने किया गणपति स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण

Gariaband News Today

Gariaband News Today विघ्नहर्ता की मूर्ति के साथ निकाली शोभायात्रा

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन

गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा शहर

Gariaband News Today गरियाबंद- गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से सुबह से ही गरियाबंद की सड़कें गूंजती रही। इसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे। हर तरफ़ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी।गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।

Gariaband News Today सिन्हा परिवार ने गणपति स्थपाना के पूर्ण किए 50वाँ वर्ष

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

गणेश चतुर्थी पर सिन्हा परिवार की बुजुर्ग महिला धरमीन बाई सिन्हा बुद्धि देवी सिन्हा रेणुका सिन्हा भारती सिन्हा एवं राजेश साहू रौशनी सिन्हा ने सिन्हा निवास पर विराजमान गणपति जीं की आरती कर गणपति बप्पा को विशेष मंत्रों के साथ उनके द्वारा विदाई दी गई। पुराना मंगल बजार स्थित सिन्हा निवास में सिन्हा परिवार द्वारा गणपति स्थापना का यह 50वाँ वर्ष पूरा किया गया, 50 वर्ष पहले उनके बुजुर्गों ने जो परंपरा शुरू हुई थी उस परंपरा को आज भी सिन्हा परिवार द्वारा निभाया जा रहा है परिवार के बुज़र्गो से ले कर बच्चे पूरे ११ दिन गणपति स्थापना को त्योहार की तरह मनाते है पूरे घर को दूधिया एव रनिंग लाइट से सजाते है प्रतिदिन मोदक का प्रसाद वितरण किया जाता है बड़े धूमधाम से परिवार सहित आसपस के लोग गणपति जी की आरती करते है

साथ ही ११वे दिन शोभायात्रानिकाला जाता है उसी कड़ी में आज शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ पुराना मंगल बाज़ार से मेंन रोड से तिरंगा चौक होते हुए छिन्द तलाब पर ले जाया गया। जहां श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन कराया गया।

शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे।

जब श्रद्धालु अपने आराध्य की लेकर छिन्द तलाब लके घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया। अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए छिन्द तलाब के तट पहुंचे।

चौक चौबंद रही पालिका की व्यवस्था ये रहे पालिका के जाँबाज़

These 7 exercises help इन 7 एक्सरसाइज की मदद से दूर करें कंधों का दर्द

नगर पालिका की पूरी टीम आज सुबह से ही छिन्द तलाब में गणपति विसर्जन करने में लोगों की सहयाता करते नज़र आए पालिका टीम के पुरूषोत्तम चन्द्राकर ने बतलाया उनके द्वारा तलाब में सभी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए पूरी टीम लगी हुई है अभी तक हमारे द्वारा 12 मूर्तियो का विसर्जन किया जा चुका है और भी मूर्तियाँ आना अभी बाक़ी है साथ ही हमारे द्वारा सफ़ाई को ले कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है !

पूजा एवं हवन में उपयोग किए गए समग्री को तलाब में ना अर्पण कर नदी में अर्पित किया जाएगा जिससे तलाब में अन्य दिनो की तरह आम लोगों के उपयोग में काम आ सके पालिका टीम के ये रहे उपस्थित पुरूषोत्तम चन्द्राकर,, दुष्यंत साहु,, धरम वर्मा,, सुरेन्द्र बेलगहे,, तेजेन्द्र तिवारी,, रवी साहनी,,गोपी डोगरे,, किशन साहु, बलजीत साहनी,, टिकेश्वर यादव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU