Gariaband News : झमाझम बारिश के बीच भींगते हुए कीचड़ दलदल को पार कर पैदल निर्माण कार्य स्थलों तक पहुंचे कलेक्टर प्रभात मलिक

Gariaband News :

Gariaband News : झमाझम बारिश के बीच भींगते हुए कीचड़ दलदल को पार कर पैदल निर्माण कार्य स्थलों तक पहुंचे कलेक्टर प्रभात मलिक

Gariaband News : गरियाबंद। जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज शनिवार को अचानक मैनपुर क्षेत्र के निरीक्षण में दोपहर 12 बजे पहुचे और तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम बेहराडीह पहुचे जंहा झमाझम बारिश के बीच भींगते हुए शासन की योजनाओं व निर्माण कार्यो का जमीनी हकीकत जानने कीचड दलदल को पार कर पैदल निर्माण कार्य स्थलों तक पहुचे और निर्माण कार्यो को समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पुरा करने का निर्देश दिया साथ ही एक माह के अंदर निर्माण कार्य पुरा नही होने पर अब कार्यवाही करने की बात कही है, ग्राम बेहराडीह को माॅडल ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है !

Gariaband News : यहा कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत गरियाबंद सीईओं श्रीमती रोक्तिमा यादव ने पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया साथ ही ग्रामीण महिलाओं द्वारा मछली पालन एंव सब्जी उत्पादन का निरीक्षण किया और गौठान में चल रहे निर्माण कार्यो की निरीक्षण करने कीचड और दलदल को पैदल पार कर निर्माण कार्य स्थल तक पहुचे गोबर खरीदी के सबंध में विस्तार से जानकारी लिया !

Parliament session : संसद सत्र का बेहतर इस्तेमाल हो

Gariaband News : साथ ही गौठान में मवेशियों के लिए चारा, पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ग्राम बेहराडीह में सरपंच एंव ग्रामीणाें ने कलेक्टर को कई समस्याओं से अवगत कराया, कलेक्टर ने झमाझम बारिश के बीच बैगर छतरी लिए भींगते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, और तत्काल समस्या समाधान करने की बात कही, इस मौके पर जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,

https://jandhara24.com/news/110139/urfi-javeds-pregnancy-urfi-must-know-why-urfi-is-vomiting/

 एसडीएम हितेश पिस्दा, सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव , नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी, कृषि अधिकारी नरसिंह ध्रुव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, हेमंत तिर्की, सरपंच सहदेव साण्डे, दशरू जगत, देवीसिंह कमलेश, जनपद सदस्य लीलाबाई कमलेश, खुलेश्वर मरकाम सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी एंव ग्रामीण जन बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU