Gariaband latest update बीमार बच्चे को हर माह खून चढ़ाने की जरूरत
अब तक 50 बोतल खून भी चढ़ाया जा चुका है
Gariaband latest update गरियाबंद ….गरियाबन्द जिला मुख्यालय के पास ग्राम आमदी में रहने वाले एक बेबस मजदूर पिता के 5 साल का बेटा गम्भीर बीमारी से ग्रसित है। उपचार में मजदूर पिता पिछले पांच साल में अपनी सारी जमा पूंजी फूंक दिया है। राजधानी के ऐसे कोई हॉस्पिटल नही बचा है जहां इस बीमार बच्चे का इलाज नही कराये होंगे।
Gariaband latest update वही बच्चे के बीमारी को अब तक इसे बोन मैरो बीमारी माना जा रहा है। बीमार बच्चे को हर माह खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती हैं। अब तक 50 बोतल खून भी चढ़ाया जा चुका है। हालांकि इसकी भनक जिला अस्पताल के चिरायु दल को लगी तो उसके ब्लड सेंपल की जांच के लिए भेजा है।
Gariaband latest update वही डॉक्टरों की माने तो इसके इलाज में 30 से 35 लाख लगेंगे। रिपोर्ट आने के बाद प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही इसका बड़े अस्पताल में उपचार हो सकेगा। इधर पीड़ित परिवार अपने घर के इकलौते चिराग को बचाने सरकार से मदद की गोहार लगाई है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि एक बेबस पिता की पुकार सरकार कब तक सुनते हैं और बच्चे का इलाज कब तक हो पाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Bilaspur news today : राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने को लेकर देश में उठने लगे विरोध के सुर
बाईट,,,01 बलदेव पटेल,पीड़ित का पिता
बाईट,,,02 पीड़ित का बड़े पिता जी
बाईट,,,03 डॉक्टर एल एन चन्द्राकर,मेडिकल ऑफिसर,चिरायु विभाग (लाल शर्ट)