Gariaband latest news : रमजान को लेकर बच्चों में भी उत्साह, रोजा रखकर खुदा की इबादत करने में पीछे नहीं छोटे-छोटे बच्चे

Gariaband latest news :

Gariaband latest news : उत्सव जैसा माहौल बन गया रमजान का मुबारक महीना

 

Gariaband latest news गरियाबंद| रमजान का मुबारक महीना शुरू होते ही क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। शहर में रमजान को लेकर बच्चों में भी उत्साह नजर आ रहा है। रमजान के महीने में छोटे-छोटे बच्चे भी रोजा रखकर खुदा की इबादत करने में पीछे नहीं हैं। 23 मार्च की शाम से चांद देखने के बाद रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरु हो गया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Gariaband latest news आज रमजान का 27वा रोजा है। कस्बे में 6 साल के जिशान रजा ने इस बार अपना पहला रोजा रखा। रमजान के इस पाक महीने की ओर अपने माता-पिता का रुझान, और आस्था देखते हुए बच्चे ने रोजा रखने की इच्छा जताई और रखा।

Gariaband latest news जिशान ने कहा कि वह पूरे महीने रोजे रखना चाहता है। जिशान के बड़े पापा आसिफ़ मेमन नगरपालिका के सभापति ने उसके इस तरह की इबादत पर उसकी हौंसला अफजाई की।बच्चे के रोजा से होने पर माता पिता काफी खुश दिखे।

Bhilai Breaking : किसानों को एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश ,चार गिरफ्तार..देखिये VIdeo

Gariaband latest news वहीं पूरे परिवार के लोग रोजेदार बच्चे को दिन भर लार दुलार प्यार किया और पूरा परिवार काफी खुश दिखा। उनके चाचा साजिद मेमन ने कहा कि इतने छोटे से बच्चेने रोजा रखा, यह पूरे परिवार के लिए एक खुशी का पल है !

Gariaband latest news :
Gariaband latest news : रमजान को लेकर बच्चों में भी उत्साह, रोजा रखकर खुदा की इबादत करने में पीछे नहीं छोटे-छोटे बच्चे

Gariaband latest news शहर में बुधवार को चावड़ा कालोनी के पास रहने वाले 6 साल के बच्चे ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। कक्षा 1 में पढ़ने वाले बालक जिशान रजा ने आज 27वे रोजे के दिन अपना पहला रोजा रखा। उसके पिता आबिद मेमन ने बताया कि जिशान पिछले कई दिनों से रोजा रखने के बात कह रहा था। आखिरकार उसने तड़के उठकर अपनी अम्मी के साथ सेहरी कर रोजा रख लिया और जिशान ने नमाज भी पढ़ी। शाम को पूरे परिवार के साथ बैठकर बच्चों ने रोजा इफ्तार किया। इस दौरान उसने खुदा की इबादत कर अमन-चेन की दुआएं की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU