Gariaband Breaking News : गरियाबंद ज़िले में शिक्षको का अनिश्चितकालीन हड़ताल
एक सप्ताह तक बंद रहेंगे स्कूल?
विश्व प्रसिद्ध भुतेश्वरनाथ महादेव में जलाभिषेक कर हुआ अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज
Also read : Breaking Jashpur : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को मारी ठोकर

छत्तीसगढ़ प्रदेश में अधिकारी एवं कर्मचारियों को केंद्र सरकार के द्वारा देय मंहगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग लंबित है।

इसकी मांग को लेकर गरियाबन्द जिला मुख्यालय के समीप विश्व प्रसिद्ध भुतेश्वरनाथ महादेव में जलाभिषेक कर छत्तीसगढ़ टीचर्स असोसिएशन ने अनिश्चितकालीन आंदोलन का श्रीगणेश किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के स्थान पर राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों को केवल 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है।

साथ ही पेंशनरों को केवल 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।
राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत कम महगाई भत्ता देय है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक 7 वें वेतनमान के अनुरुप पुनरीक्षित नही किया गया है।

जिससे छत्तीसगढ़ टीचर्स असोसिएशन को प्रति माह 4 हजार से 14 हजार तक आर्थिक नुकसान हो रहा है।
इस मांग को लेकर पूरे प्रान्त की तरह गरियाबन्द जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में धरनास्थल पर एक सभा का आयोजन भी किया गया।