You are currently viewing Ganja Destroyedः बीएसपी की भट्टी की में जला 3 करोड़ का गांजा, कवर्धा पुलिस ने कर रखा था जब्त
ganja destroyed

Ganja Destroyedः बीएसपी की भट्टी की में जला 3 करोड़ का गांजा, कवर्धा पुलिस ने कर रखा था जब्त

Ganja Destroyedः बीएसपी की भट्टी की में जला 3 करोड़ का गांजा, कवर्धा पुलिस ने कर रखा था जब्त

“रमेश गुप्ता ”

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र भट्टी में सोमवार को 6 टन से ज्यादा Ganja Destroyed किया गया। यह गांजा कवर्धा पुलिस द्वारा अलग अलग मौके पर तस्करों से जब्त किया था। कोर्ट ने जब्त गांजा का नष्ट करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार केा कवर्धा पुलिस की टीम जब्त गांजा लेकर पहुंची और बीएसपी के भट्टी में इसे जलाकर नष्ट किया। इस दौरान कवर्धा एसपी लाल उमेंद सिंह, दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव व एएसपी ग्रामीण अनंत साहू भट्टी थाना टीआई केके कुशवाहा सहित पुलिस की टीम उपस्थित रही।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी के दमन भट्टी में सोमवार को कवर्धा पुलिस द्वारा जब्त 6135 किलो यानी 6 टन से भी ज्यादा Ganja Destroyed किया गया। जब्त गांजे को ट्रक में भरकर लाया गया। इस दौरान कवर्धा एसपी लाल उमेंद सिंह भी साथ में पहुंचे। यहीं नहीं दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव भी मौजूद रहे। नष्ट किए गए गांजे की कीमत 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। उक्त Ganja Destroyed करने के लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी जिस पर कोर्ट ने नष्टीकरण का आदेश जारी किया।

आईजी बद्री नारायण मीणा ने बताया कि गांजा 2017 से लेकर अब तक का है जिसे नष्ट किया जा रहा है इस गांजे की कीमत लगभग 3 करोड से ऊपर है।

Leave a Reply