You are currently viewing Ganesh Utsav Tableau गणेश उत्सव झांकी और विसर्जन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Ganesh Utsav Tableau गणेश उत्सव झांकी और विसर्जन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Ganesh Utsav Tableau गणेश उत्सव झांकी और विसर्जन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Ganesh Utsav Tableau 11/09/22 को रात्रि 09:00 बजे से निकलेगी झांकिया

Ganesh Utsav Tableau
Ganesh Utsav Tableau गणेश उत्सव झांकी और विसर्जन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 झांकी समिति एवं प्रशासन ने तय किया रूट
शारदा चौक से रवाना होने से पहले दिया जाएगा नंबर
 बिना झांकी के केवल गणेश मूर्ति वाले समिति झांकी में नहीं हो पायेंगे शामिल
 झांकी में आग्नेय शस्त्र, लाठी डंडे एवं नशे की स्थिति में चलना रहेगा प्रतिबंधित। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
 समितियों के वालेंटियर्स को दिए जाएं गे रिफ्लेक्टर जैकेट
 झांकी विसर्जन समितियों को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा ।

Ganesh Utsav Tableau रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार दिनांक 11/09/22 को आयोजित होने वाले गणेश विसर्जन झांकी के लिए प्रशासन ने गणेश विसर्जन समिति के सहयोग से इस बार विसर्जन हेतु रूट में परिवर्तन करते हुए शारदा चौक से जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड सिटी कोतवाली चौक से टी आई चौक बिजली आफिस के सामने से सप्रे मैदान के सामने से बुढेश्वर चौक से पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखेनगर चौक से सुंदर नगर होकर महादेव घाट विसर्जन स्थल तक निर्धारित किया गया है विसर्जन झांकी में किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन प्रतिबंधित किया गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Ganesh Utsav Tableau समिति के वालेंटियर्स को रिफ्लेक्टर जैकेट दिये जायेंगे

Ganesh Utsav Tableau सभी झांकियों की नंबरिंग रात्रि 08:00 बजे से शारदा चौक में प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिन मूर्तियों के साथ झांकी रहेगी, केवल उन्हीं का पंजीयन कर नंबर दिया जाएगा, केवल गणेश मूर्ति के साथ झांकी में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

Ganesh Utsav Tableau
Ganesh Utsav Tableau गणेश उत्सव झांकी और विसर्जन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Ganesh Utsav Tableau सभी समितियों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 09/09/11 से 12/09/22 तक सभी मूर्तियों का विसर्जन सुनिश्चित करें, उसके पश्चात् विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा डी जे आदि के उपयोग करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Rajiv Yuva Mitan Club राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
विसर्जन झांकी के दौरान फि़ल्मी गानों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। सभी समितियों को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त् निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उपरोक्त के संबंध में आवश्यक व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply