Ganesh Chaturthi 2023 : बी.एम. शाह हॉस्पिटल में बिराजे गणपति बप्पा….
रमेश गुप्ता भिलाई..
Ganesh Chaturthi 2023 : बी.एम. शाह हॉस्पिटल में बिराजे गणपति पंडित शिखर तिवारी द्वारा, विशेष पूजा अर्चना, विधि विधान से कराकर श्री गणपति विराजमान किए गए । पूजा में डॉ. अरुण मिश्रा डायरेक्टर , डॉ. राहुल सिंह मेडिकल सुप्रीटेंडेंट , डॉ.अनूप
गुप्ता न्यूरो,( डॉ. प्रतीक जैन नेत्ररोग, डॉ.भूपेंद्र चाइल्ड ,डॉ.स्वाति राय स्त्रीरोग, डॉ. स्वाति जैन स्त्रीरोग डॉ.ज्ञानवती अग्रवाल स्त्री रोग, नर्सिंग इंचार्ज पूजा ,पद्मा शाह फाइनेंस, एच.आर. प्रशांत, कृष्णेंद्र,सूर्यकांत,राजेश उन्नी, बायो मेडिकल सुभाष,मुकेश,प्रीति,स्वेता, बिगेश्वर, एवं बी.एम. शाह हॉस्पिटल परिवार एवं मरीज के समस्त परिजनों ने पूजा में सम्मलित होकर श्री गणेश जी से समाज की परिवार की खुशहाली की दुआ की । बोलो जय श्री गणेशा।