You are currently viewing Future : गरीब बच्चे का भविष्य अंधकार में क्योंकि सीट फुल का हवाला देकर शासकीय शाला में नहीं दिया गया प्रवेश
Future : गरीब बच्चे का भविष्य अंधकार में क्योंकि सीट फुल का हवाला देकर शासकीय शाला में नहीं दिया गया प्रवेश

Future : गरीब बच्चे का भविष्य अंधकार में क्योंकि सीट फुल का हवाला देकर शासकीय शाला में नहीं दिया गया प्रवेश

Future : अनुवभगिय अधिकारी सक्ती से की शिकायत

Future : सक्ती ! कक्षा में सीट फुल होने के हवाला देकर छात्र को शाला में प्रवेश नहीं दिया !   छात्र के पिता ने शिक्षा मंत्री सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवम् अनुवभगिय अधिकारी सक्ती से  शिकायत की है !

Future : पूरा मामला नवीन जिला सक्ती के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे का है, जहां पर पहले छात्रा को प्राचार्य कु. सविता नौरे के द्वारा मौखिक रूप से बोला जाता है कि आप हमारे शाला के कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर सकते हो !

जिसके बाद छात्र जगेश कुमार पटेल द्वारा कोरबा के निजी स्कूल से अपना टीसी निकलवाकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरवे में कक्षा दसवीं की भर्ती के लिए आवेदन दिया जाता है, मगर उसी समय वहां के प्राचार्य के द्वारा मासूम छात्र को यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि हमारे विद्यालय में सीट फुल हो चुका है , अब हम आपको यहां भर्ती नहीं कर सकते है !

Future : वहीं जब छात्र के पिता ने प्रचार्या से अपने बच्चे की प्रवेश को लेकर अपनी बात रखी तो प्राचार्य ने साला समिति से पूछ कर बच्चे को साला में प्रवेश देने की बात कही !

also read : Mahua : महुआ धड़ाम, समर्थन मूल्य से 1100 रुपए नीचे
Future : वहीं छात्र के पिता सोमनाथ पटेल ने अब मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा मंत्री और अनुविभागीय अधिकारी शक्ति से करते हुए कहा है कि प्राचार्य सविता नौरेे के द्वारा जानबूझकर मेरे बच्चे के भविष्य को खराब करने के लिए उनको शाला में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है , और साथ ही साथ हमसे अनुचित मांग किया जा रहा है जिसकी पूर्ति हम नहीं कर सकते है !

Future : फिलहाल देखना यह होगा कि सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद गरीब वर्ग के बच्चे को आखिर विद्यालय में प्रवेश मिल पाता है या नहीं और बच्चे के भविष्य से खेलने वाले लापरवाह प्रचार्या के ऊपर क्या कार्यवाही करते है?

also read : https://jandhara24.com/news/106986/bangladeshi-batsman-tamim-iqbal-retires-from-t20/

Leave a Reply