Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – सियासी गली में नए मेहमान !

Editor-in-Chief

From the pen of Editor-in-Chief Subhash Mishra – New guests in the political street!

– सुभाष मिश्र

इस चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की राजनीति में नए-नए रंग बिखरने लगे हैं। राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर में गहमागहमी बढ़ी हुई है। लोग अपनी-अपनी पसंद के साथ पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं तो कुछ पार्टी बदल भी रहे हैं। दरअसल लोकतंत्र में लोगों को यह उम्मीद और विश्वास होता है पहला कि वो अपने वोट से सत्ता में कौन बैठेगा ये तय कर सकता है, और दूसरा कि वो चुनावी मैदान में ताल ठोक सकता है। जीतने पर अपने क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है। ज्यादातर लोग अपने पहले विश्वास पर ही अडिग रहते हैं और मतदान कर व्यवस्था में बदलाव लाने की कोशिश करते हैं। चंद लोग ऐसे होते हैं कि उन्हें लगता है कि बदलाव लाने के लिए राजनीति गलियारे में उतरना जरूरी है और अक्सर ऐसे लोग चुनाव के ठीक पहले अपनी विचारधारा के हिसाब से राजनीतिक दल का दामन थाम लेते हैं। कई बार इनमें ऐसे लोग शामिल होते हैं जिनका कार्य क्षेत्र लंबे समय तक कहीं और होता है, लेकिन अचानक या रिटायरमेंट के बाद राजनीति की पिच पर उतर जाते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा छत्तीसगढ़ में दिखा जब भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर गुरुवार को छत्तीसगढ़ की जानी-मानी हस्तियों ने सैकड़ों साथियों-प्रशंसकों के साथ में भाजपा प्रवेश किया। भाजपा में प्रवेश करने वालों में दो पद्मश्री, पूर्व आईएएस, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, किसान, छात्र, अधिवक्ता, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, प्रोडक्शन मैनेजर, व्यापार जगत की मशहूर हस्तियां, राज्य अलंकरण पुरस्कार प्राप्त 13 कलाकारों के साथ 449 लोग शामिल हैं।
अनुज शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के एक दर्जन कलाकारों और आधा दर्जन प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, प्रोड्क्शन मैनेजर, एक दर्जन कृषकों सहित 52 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। पूर्व आईएएस राजपाल सिंह त्यागी भी शामिल हैं। अखिल भारतीय मरार, माली, कुशवाहा, मौर्य, सैनी महासभा छत्तीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के रायपुर संभाग के 28 समाज प्रमुखों ने भाजपा में प्रवेश लिया। रायपुर संभाग के गोंड आदिवासी समाज के प्रमुख युवा समाजसेवी विजय ध्रुव के नेतृत्व में धमतरी-सिहावा क्षेत्र के साहू समाज, निषाद समाज, सेन समाज, कुर्मी समाज और अनुसूचित जाति वर्ग के 35 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री साव ने इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता लेने वाले सभी का अभिनंदन करते हुए कहा, आज का यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए शुभ संकेतों का प्रारंभ है और इस बात पर मुहर भी है कि प्रदेश में कांग्रेस और उसकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ दिन पहले इसी तरह भाजपा के दिग्गज नेता रहे नंदकुमार साय ने कांग्रेस प्रवेश किया था। कई लोग जगह-जगह जिला स्तर पर पार्टी प्रवेश कर रहे हैं तो दल भी बदल रहे हैं। हालांकि इन्हें राजनीति में कितनी कामयाबी मिलती है वो देखने वाली बात होगी, क्योंकि विशुद्ध सेवा के सहारे आगे बढऩा और किसी ग्लैमर की ताकत पर आगे जाना दूसरी बात है।
इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड के सितारों ने राजनीति में हाथ आजमाया, लेकिन सुनील दत्त के अलावा बहुत कम लोगों को स्थाई सफलता मिल पाई। इनमें गोविंदा, राजेश खन्ना जैसे कई नाम शामिल हैं। अमिताभ बच्चन ने भी राजनीति प्रवेश किया था लेकिन समय रहते वे इससे बाहर निकल आए। अब वे राजनीति के संबंध में किसी तरह के बयान से भी बचते नजर आते हैं। दक्षिण भारत में सिनेमा और सियासत का नाता कुछ ज्यादा ही गहरा है। वहां फिल्मी सितारों को राजनीति में खासी सफलता मिली है। एमजीआर, एनटीआर रामाराव, जयललिता जैसे सफल नाम हैं। हालांकि चिरंजीवी जैसे सुपर स्टार को उस तरह सफलता नहीं मिल पाई जितना बड़ा उनका सिनेमा में नाम है। कई स्टार चुनावों में प्रचार करने भी जाते हैं। कई बार उनकी छवि को भुनाकर सत्ता की दहलीज तक ऐसे लोग भी पहुंच जाते हैं जो उतने काबिल नहीं होते। ऐसे में समाज में किसी भी क्षेत्र से आए लोगों का दायित्व है कि हम लोकतंत्र को मजबूत बनाते हुए उस वर्ग के लिए सत्ता के अधिकारों का इस्तेमाल करें जिसे उसका हक नहीं मिल रहा हो। ध्यान रहे कहीं ऐसा न हो चालाक राजनेता आपके ग्लैमर का इस्तेमाल कर उसी तरह जनता की आंखों में धूल झोंकता रहे। चुनाव के बाद आपके पास सिर्फ पछताने या राजनीतिक बैठकों में बुलाए गए बिना जिम्मेदारी वाले मेहमान की तरह रह जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU