Friendship Day मित्रता दिवस के अवसर पर सत्र 1978 मैट्रिक बैच का 46 वां सम्मेलन सम्पन्न

friendship Day

राजकुमार मल

friendship Day मित्रता दिवस के अवसर पर सत्र 1978 मैट्रिक बैच का 46 वां सम्मेलन सम्पन्न

friendship Day भाटापारा-किसी त्यौहार या दिन विशेष के आने के पहले ही हमारा मन अपने आप उस खास दिन के लिए तैयार होने लगता है । कुछ ऐसा ही हाल है मित्रता दिवस का है । जाने अनजाने में बिछड़े मिले बचपन के या कालेज के बने दोस्त बेहद याद आने लगते हैं । इस याद को ध्यान में रखकर 1978 मैट्रिक बैच का 46 वां सम्मेलन आयोजित किया गया ।

friendship Day प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंगारपुर मावली माता मंदिर प्रांगण में शिव अराधना महाआरती और गणेश जी के भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई । सम्मेलन में महिला पुरूष वर्ग ने सावन संगीत,अनुभव कथन गीत कविता आदि रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा एवं यादगार सावन उत्सव का सेलिब्रेशन किया गया । कार्यक्रम में हमारे बीच नहीं रहे मित्र गोपीचंद किंगरानी एवं मोहन सिंह जी सबलानी जो संतोष सबलानी के पिताजी थे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

friendship Day तत्पश्चात कार्र्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इस उत्सव में उपस्थित स्वीटी निखिल अग्रवाल बेटा अमन, रेखा,अनिल चांडक,ज्योति,अशोक केसरवानी,किर्ती ,लक्ष्मीनारायण यदु, गायत्री,मुरारी पुरोहित, कामनी,राजेश दाऊ, सुलेखा,शिव शर्मा,श्रीमती रेखा,अशोक पारप्याणी,साथ में बेटी आभा,पिपली मुरली कामनानाी, सती ताराचंद किंगरानी,सतनाम कौर इकबाल सिंह गुम्बर बेटा बलजीत,

पुष्पलता स्व.सुनील अग्रवाल,बेटा आलोक अग्रवाल एवं वल्लभ लाहोटी,दीपक राय,श्याम आर्य,गोविन्द मुधड़ा,संतोष सबलानी,अशोक अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल,नंदकिशोर अग्रवाल,हरीश सेठी, हरमहेन्दर सिंह चावला,सुभाष गुप्ता,सुरेश गुप्ता,रमेश यदु साथ में बेटा,हेमन्त नायडू,डॉ. हेमन्त भृगु,

अशोक तिवाड़ी,सहारनपुर से सुलेख शर्मा,बिलासपुर से प्राचार्य सुशील तिवारी,जबलपुर से सेवानिवृत अधिकारी किशोर वाघेला,अल्ट्राट्रेक सीमेन्ट कंपनी के अधिकारी राजेश माहेश्वरी,रायपुर के व्यवसायी भरत पारप्याणी,भूपेन्द्र सेठी,नगर के गौरव भजन सम्राट पंडित लोकेश मोहन जी जोशी शामिल हुए । दोस्ती के इस रिश्ते को मनाने के लिए प्रतिवर्ष सावन मास में मनाया जाता है ।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

friendship Day फ्रेंडसिप डे याने मित्रता दिवस,यह एक ऐसा दिन है इस दिन हर कोई दोस्त चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने क्यों ना बैठा हो अपने दोस्त को जरूर याद करता है । इस शानदार यादगार में शामिल हुए तमाम साथियों दोस्तों ने मिलकर अपनी खुशियां बांटी और सावन सेलिब्रेट कर बधाई दी ।

ALSO READ : Illicit liquor : अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU