(Freedom Physical Training) फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग से 11 अग्निवीर का हुआ चयन, जिले के लिए गौरव की बात

(Freedom Physical Training)

(Freedom Physical Training)

 

(Freedom Physical Training) धमतरी / फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग रुद्री जो कि बेरोजगार युवाओं को आर्मी नेवी एयर फोर्स की ट्रेनिंग निशुल्क देते आ रहा है अग्निवीर में अब तक धमतरी जिला में से दूसरे जिलों से आने वाले युवा भी फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग में आकर अपने सपनों को पूरा किया और सबसे बेहतर परिणाम पाकर सभी सेना में भर्ती होकर धमतरी जिले का नाम रोशन किया इस एकेडमी में हॉस्टल दूसरे जिले से आए युवाओं को निशुल्क प्रदान किया जाता है।

(Freedom Physical Training)  जिसमें निर्धन परिवार के बच्चे आर्मी की ट्रेनिंग सरलता से कर सकते हैं फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग के अध्यक्ष एलके साहू पूर्व भारतीय सैनिक सभी युवाओं को अग्निवीर में भर्ती होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सभी शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जो कि कोचिंग क्लास में अपना अमूल्य समय देकर अग्निवीर भर्ती युवाओं को तैयार किया !

(Freedom Physical Training)  शिक्षक के रूप में गोलू सिंह व दुष्यंत सिन्हाने जो फ्रीडम अकैडमी के शिक्षक के रूप में युवाओं को अपना कोचिंग क्लासेस सुचारू रूप से करते हैं अग्निवीर में सिलेक्ट छत्रपाल साहू गोकुलपुर लक्ष्मी साहू कांकेर पंकज साहू कांकेर संजय कॉमेडी राजनांदगांव संजय निषाद कांकेर वेद प्रकाश सिन्हा तुकाराम बालोद चित्रा खन दुलेश्वर तुलाराम का चयन अग्निवीर में हुआ है !

(Freedom Physical Training)  चयन होने पर रुद्रा सेवा समिति जो कि बेरोजगार युवाओं को देश सेवा में जाने के लिए ट्रेनिंग व बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान करने वाली संस्था अध्यक्ष ने सभी युवाओं को हर संभव मदद दिया ! जिसके रुद्रा शिक्षण एवंसेवा समिति अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू संरक्षक डॉ राहुल सोनकर का बहुत बड़ा योगदान रहा जोकि फ्रीडम अकैडमी को सुचारू रूप से चलाने के लिए व बच्चों को सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहा जिसके कारण धमतरी जिला मैं अब तक फ्रीडम अकैडमी से 11 युवाओं का सिलेक्शन हुआ ।

(Freedom Physical Training)  अभी फिजिकल ट्रेनिंग अग्नि वीर के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया मोबाइल नंबर 9131 50 48 08 मैं बात कर प्रवेश ले सकते हैं ।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व एल. के. साहू फ्रीडम फिजिकल ट्रेनर के द्वारा 52 युवाओं का फोर्स में चयन हुआ है ।आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, जैसी देश की सुरक्षा संस्था मे इनके द्वारा ट्रेन किये हुये अभ्यर्थी देश की सुरक्षा में अपनी सेवा दे रहे है।

स्वच्छताअभियान के तहत बढ चढकर हिस्सा लेते हैं। ग्रामपंचायत रुद्री सरपंच अनीता यादव वा उपसरपंच प्रीतम साहू व समस्त रुद्री वासी ने इनके द्वारा दिये जा रहे।ट्रेनिंग को सहारा है। तथा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU