Ghar- Ghar Jhanda : घर- घर झंडा, अभूतपूर्व मांग तिरंगा में निर्माण कंपनियां नहीं ले रही नए आर्डर

Ghar- Ghar Jhanda :

राजकुमार मल

Ghar- Ghar Jhanda : अभूतपूर्व मांग तिरंगा में निर्माण कंपनियां नहीं ले रही नए आर्डर

Ghar- Ghar Jhanda : भाटापारा- तिरंगा झंडा बनाने वाली इकाइयों ने अब नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है क्योंकि तिरंगा के लिए मांगी जा रही मात्रा में कपड़े नहीं मिल रहे हैं। खासतौर पर हरा और केसरिया रंग के कपड़े की शॉर्टेज सबसे ज्यादा है।

Ghar- Ghar Jhanda : आजादी की 75 वीं सालगिरह निसंदेह गौरव का पल है। हर घर झंडा की योजना भी बेहतरीन है। जैसा प्रतिसाद मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है लेकिन संकट में वह वर्ग आ चुका है जो कपड़ा और तिरंगा झंडा बना रहें हैं। विक्रय करने वाली स्टेशनरी दुकानों को अच्छी तरह याद है साल 2010 का वह राष्ट्रीय पर्व जब एका-एक तिरंगा झंडा की मांग बाजार में पहुंची।

Ghar- Ghar Jhanda :  यह सिलसिला साल-दर- साल बढ़ ही रहा है। 2022 में देश आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है। इस बीच हर घर झंडा योजना पहुंच चुकी है और मांग ने भी दस्तक दे दी है।

Ghar- Ghar Jhanda : मांग के दबाव में निर्माण क्षेत्र

हर घर झंडा योजना के बाद, बाजार से होती हुई मांग, कोलकाता स्थित तिरंगा झंडा निर्माण इकाइयों तक पहुंच रही है। चौतरफा मांग के दबाव के बीच स्पष्ट शब्दों में नए आर्डर लेने से मनाही की जा रही है। लाख तो दूर, हजार तक की संख्या के लिए भी आर्डर लेने से इनकार किया जाने लगा है। बताते चलें कि अपने जिले से 1 लाख तिरंगा झंडा का नया ऑर्डर दिया गया है।

Ghar- Ghar Jhanda : सूरत में शॉर्टेज

देश स्तर पर पहुंची मांग के बाद सूरत की कपड़ा कारखानों के पास केसरिया और हरे रंग के कपड़ों की शॉर्टेज होने लगी है। स्पष्ट मनाही के बाद दक्षिण भारत की कंपनियों से जब संपर्क साधा गया, तब वहां से भी इनकार के ही जवाब मिल रहे हैं। इधर स्थानीय बाजार में भी शॉर्टेज की स्थिति देखी जा रही है। जहां उपलब्ध हैं वहां समय पर निर्माण अलग से समस्या बन रही है।

Ghar- Ghar Jhanda : बनते हैं आधिकारिक तिरंगा यहां

कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ। कर्नाटक के हुबली शहर में स्थित इस संस्थान में प्रमाणिक राष्ट्रीय ध्वज बनाए जाते हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स से प्रमाणित राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, लाल किला, दूतावास और उच्चायोग में लगाए जाते हैं। यह संस्था 1957 में बनी और इस संस्था में बनने वाले राष्ट्रीय ध्वज को 2005-06 में बी आई एस का सर्टिफिकेट मिला।

Ghar- Ghar Jhanda : यह है हर घर झंडा योजना

also read : https://jandhara24.com/news/108762/corona-update-today-in-chhattisgarh-the-deepening-crisis-of-corona-has-come-to-the-fore/

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए प्रत्येक गांव,कस्बा और शहर में तिरंगा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर में झंडा कार्यक्रम किया जाना है। जिला स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया जा चुका है। प्रचार माध्यमों से भी सहायता लिए जाने के निर्देश हैं।

also read : President : राष्ट्रपति नहीं, राष्ट्राध्यक्ष बोलें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU