Panchtatva Medical Camp : निशुल्क पंचतत्व चिकित्सा शिविर 29 एवं 30 जून को

Panchtatva Medical Camp :

उमेश डहरिया

Panchtatva Medical Camp : निशुल्क पंचतत्व चिकित्सा शिविर 29 एवं 30 जून को

Panchtatva Medical Camp : कोरबा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में निशुल्क दो दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर 29 एवं 30 जून को विश्व सद्भभावना भवन दूरदर्शन केंद्र के सामने टीपी नगर कोरबा में लगाया जा रहा है।

शिविर में स्पेशल चिकित्सक गव्य सिद्ध डॉ धीरेंद्र कुमार यादव एवं मार्गदर्शक आचार्य बृजमनी शास्त्री के द्वारा चिकित्सा दी जाएगी। शिविर के आयोजक है कामता गौशाला एवं पंचगव्य अनुसंधान केंद्र, खरौद नगर । शिविर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सौजन्य से लगाया जा रहा है। शिविर में हर बीमारी का इलाज बताया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU