Free Eye Checkup Camp : जगदलपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन , मोतियाबिंद ऑपरेशन और चश्मा वितरण

Free Eye Checkup Camp :

Free Eye Checkup Camp : जगदलपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन , मोतियाबिंद ऑपरेशन और चश्मा वितरण

Free Eye Checkup Camp :  जगदलपुर । महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से 6 से 9 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर चश्मा वितरण और निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा लोगों को दी जा रही है उक्त जानकारी संस्था के सदस्य अनिल लुक्कड़ और शिवनारायण चांडक ने गुरुवार को पत्रकार भवन के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

 

पत्रकार वार्ता के दौरान अनिल लुक्कड़ ने कहा कि नेत्र जांच मशीनों से लैस वाहन में मरीजों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा की जाएगी। नेत्र जांच शिविर के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय डॉक्टर भी सहयोग कर रहे हैं !

Free Eye Checkup Camp :  उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा कम से कम 2000 लोगों को चश्मा वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि यदि मीडिया और स्थानीय नागरिकों का पूरा सहयोग मिला तो 3000 चश्मा वितरण भी किया जा सकता है 4 दिन के इस कार्यक्रम में 6 अगस्त को सिंधु भवन 7 अगस्त को बस्तानार ब्लाक के ग्राम बड़े किलेपाल समुद्र सामुदायिक भवन मैं 8 अगस्त को शहर के गोयल धर्मशाला में और 9 अगस्त को माहेश्वरी भवन कुमारपारा में निशुल्क जांच शिविर आयोजित होगा।

also read : Chief Minister : मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान अब कोई भी परिवार रोजगार से नहीं रहेगा वंचित

Free Eye Checkup Camp :  शिविर स्थल पर है नेत्र रोगियों का पंजीयन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किया जाएगा। यदि मोतियाबिंद ऑपरेशन की स्थिति निर्मित हो गई तो अस्पताल में इसकी भी व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इस नेत्र जांच शिविर का लाभ बस्तर के ग्रामीणों को पहुंचे इसमें अपना पूरा सहयोग दें।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU