Former assembly speaker पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया 500 मितानिन दीदीयों का सम्मान

Former assembly speaker

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Former assembly speaker  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने किया 500 मितानिन दीदीयों का सम्मान

Former assembly speaker  कसडोल  !  आज नगर भवन बालसमुंद रोड , पलारी में मितानिन सम्मेलन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा ब्लॉक के 500 मितानिन दीदीयों को शाल और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमे माननीय द्वारा मितानिन दीदीयों को स्वास्थ्य सेवा में सबसे प्रमुख एवं जरूरी स्वास्थ्य कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि आज मितानिन दीदीयां , गांवो में स्वास्थ्य की समस्त सेवा गरीब जनता तक पंहुचाने का काम कर रही है।

Former assembly speaker  कोरोना जैसे विकराल महामारी के समय भी हमारी मितानिन दीदीयां अपनी जान जोखिम में डाल कर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा की है ! आज हम देखे तो प्रसव से लेकर पौष्टिक आहार, टीका एवं विभिन्न स्वास्थ्य सेवा की जानकारी हमारी मितानिन दीदीयां हर घर तक पंहुचाने का काम कर रही है। आज छत्तीसगढ़ की हर घर तक स्वास्थ्य सेवा बड़ी आसानी से पंहुच जाती है , जिसका मुख्य धारा मितानिन दीदीयां हैं।


Former assembly speaker  इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कसडोल विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, अजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा माहेश्वर, मण्डल अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन (मोनू) वर्मा, उपाध्यक्ष नरसिंह (सोनू) निर्मलकर, महामंत्री शिव यदु,भुवनेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य, खुशबू बंजारे जिला पंचायत सदस्य, मीडिया प्रभारी नूलेश्वरी बंजारे ,

वरिष्ठ भाजपा नेत्री शीतल साहू, महिला मोर्चा जिला मंत्री सुरजा चेलक, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोषी मानिकपुरी, महामंत्री टूकेश्वरी वर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक नेतरंजन निर्मलकर, युवा मोर्चा जिला मंत्री संकेत वर्मा,पार्षद गण ताजेंद्र कनौजे, डॉ.जाल भोला वर्मा अध्यक्ष भाजयुमो, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष द्वय गौतम यादव, चूरामणि साहू, मंत्री राहुल चंद्राकर, मीडिया प्रभारी योगेश (योगी) वर्मा, कार्यालय प्रभारी लक्की कनौजे एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU