(football competition) ग्राम पलेवा फुटबॉल प्रतियोगिता में कांकेर A ने मारी बाजी, तो कांकेर B द्वितीय स्थान पर

(football competition)

(football competition) देवभूमि ग्राम पलेवा में किया गया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

(football competition) चारामा। आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला कांकेर स्पोर्ट्स विंग के तत्वधान में तीन दिवसीय सेवन-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक देवभूमि ग्राम पलेवा में किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि हेमलाल मरकाम जिला पंचायत सदस्य, घनश्याम जुर्री भूतपूर्व सैनिक, भागबली ध्रुव ग्राम प्रमुख, गंगाराम जुर्री क्षेत्रीय अध्यक्ष अरौद, मनोज कावड़े सरपंच बांडाटोला, सुरोत जुर्री, जोधन कुंजाम, जोहन कुंजाम, सुरेश कुंजाम, संतोष सोनकर, अशोक दरियों, गंभीर सिंह कोमरा, चंद्रप्रकाश रवानी शिक्षक, डॉ लोकेश देव शिक्षक की उपस्थिति में समापन किया गया।

(football competition) इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें पहला सेमीफइनल मैच
कांकेर बी व अर्जुनी के मध्य खेला गया जिसमें कांकेर बी ने बाजी मारकर फाइनल में जगह बनाई तो वही दूसरा मैच कांकेर ए व यंग बॉयस धमतरी के बीच खेला गया जिसमें कांकेर ए विजयी रही। फाइनल मैच कांकेर ए और कांकेर बी के बीच खेला गया जिसमें कांकेर ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रहा तो वहीं द्वितीय स्थान पर कांकेर बी ने अपनी जगह बनाई।

जिसमे विजयी खिलाड़ियों के प्रथम पुरुस्कार दस हजार रुपए एवं ट्राफी, द्वितीय पुरुस्कार पांच हजार रुपए एवं ट्राफी एवं विशेष आकर्षण पुरुस्कार में बेस्ट प्लेयर टिकेश ध्रुव, टॉप स्कोरर देवकरण नाग, बेस्ट गोलकीपर प्रवेश साहू को अतिथियों हाथो से प्रदान किया गया।

(football competition) अतिथियों ने उद्बोधन में कहा की यह प्रतियोगिता आयोजित करना गौरव की बात है जो कभी कभी देखने व खेलने, समझने का मौका मिलता है, यह फुटबॉल विश्व का लोकप्रिय खेल है इस खेल को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित करना सराहनीय है यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का अवसर मिलता रहे जिसमे राज्य, राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय का खिलाड़ी बन सके।

संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों कार्यों अवगत कराते हुए कहा की आदिवासी युवा छात्र संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी काम कर रहे जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में समय समय पर कैरियर गाइडेंस आयोजित कर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते है, साथ ही जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्तदान करते है अभी तक 900 लोगो को संगठन के माध्यम से रक्तदान कर चुके है। अभी खेल के क्षेत्र में स्पोर्ट्स विंग का शुरुवात किया यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रहा है और आगे भी करते रहेंगे।

(football competition) इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोगी पटवन मुदिया युवा प्रभाग, पलेवा एफ.सी, राजीव युवा मितान क्लब का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर अनमोल मंडावी पूर्व जिला अध्यक्ष आदिवासी युवा छात्र संगठन, सुकमेन सलाम संरक्षक, राकेश दर्रो जिला अध्यक्ष कांकेर, असवन कुंजाम ब्लॉक अध्यक्ष चारामा, विशाल ठाकुर जिला सचिव, योगेश दुग्गा जिला संयोजक, काजल मरकाम, अल्का कवाची, तनुजा सलाम, विवेक जुर्री, दीपक दर्रो, राहुल नागवंशी, गौरव मंडावी, तेजेश कुंजाम, टोमेश ध्रुव, दीपक दर्रो, मुकेश जुर्री, हिमांशु नरेटी, युवराज शोरी, मितेश तारम, पटवन मुदिया युवा प्रभाग पलेवा से नादिरा मण्डावी, कौशिल्या जुर्री, मनोज ध्रुव, गगन जुर्री, विनय मण्डावी, कमल सिन्हा, अजय सिन्हा, हेमंत कुंजाम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU