26 jun Ban on black marketing of fertilizers and seeds : तिवारी ट्रेडर्स, गोयल और गुप्ता इंटरप्राइजेज को किया गया सील

Big action is being taken to stop black marketing of fertilizers and seeds.

 

Balrampur. News बलरामपुर। खाद, बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

जिसको लेकर गठित जिला स्तरीय टीम ने तिवारी ट्रेडर्स, गोयल इंटरप्राइजेज और गुप्ता इंटरप्राईजेज को सील किया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/102973/you-are-the-director-of-what-happened-in-chhattisgarh-club-know-what-happened-after-the-drama-was-staged/

दरअसल, कलेक्टर के निर्देशन में जिला स्तरीय टीम बनाकर खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं की कालाबाजारी रोकने तथा उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त सामग्री कृषकों को आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए एक स्पेसल टीम रेड़ी की गई जांच के दौरान विकासखण्ड बलरामुपर के ग्राम रनहत एवं वाड्रफनगर के चलगली में कार्रवाई निरीक्षण किया गया,  जिसमें रनहत के तिवारी ट्रेडिंग कम्पनी ने लायसेंस की तिथि समाप्त हो जाने पर भी खाद,

बीज विक्रय करते पाया गया। जिसके बाद टीम ने लायसेंस जब्त कर तत्काल विक्रय पर प्रतिबंध लगाया। और लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार वाड्रफनगर के चलगली में गोयल इंटरप्राइजेज द्वारा एक ही गोदाम में उर्वरक एवं खाद्य सामग्री रखकर बेचा जा रहा था, जो कि खाद्य पदार्थ को जहरीला कर सकता है,

तथा नियम संबंधी अनेक अनियमितता पाये जाने पर दुकान को सील कर दिया गया, वहीं गुप्ता इंटरप्राईजेज चलगली को भी अनियमितता बरतनें पर दुकान को सील कर दिया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि खाद, बीज की कालाबाजारी को रोकने हेतु समय-समय पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply