You are currently viewing Bjp: खाद की काला बाजारी को लेकर भाजपा ने किया सरकार के खिलाफ चक्का जाम
Bjp: खाद की काला बाजारी को लेकर भाजपा ने किया सरकार के खिलाफ चक्का जाम

Bjp: खाद की काला बाजारी को लेकर भाजपा ने किया सरकार के खिलाफ चक्का जाम

Bjp: मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा फिर करेगी वृहद आंदोलन

Bjp: सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रेमनगर मडंल में भाजपा नेताओं द्वारा नगर में सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और घण्टों सड़क जाम भी रखा, तहसीलदार द्वारा खाद की उपलब्धता के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया है।

also read : Policy : नई मछली नीति के साथ ही मंत्रियों विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोत्तरी का अनुमोदन

Bjp: गौरतलब है कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के ऊपर खाद की कालाबाजारी कराने, समितियों में खाद की उपलब्धता नही होने पर सड़क में उतरा है और किसानों के साथ मिलकर सड़क में चक्का जाम किया है।

Bjp: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मराबी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खाद दिलाने में पूर्णतः विफल हो गई है, इफको, डी.ए.पी, यूरिया खुले बाजार में औने पौने दामों में खुले बिक रहा है जिन पर प्रशासन मेहरबान है। साथ ही सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

Bjp: समितियों में जो खाद आ रही है उसे भी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है। मराबी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार 28 रुपये किवंटल धान खरीदने की बात कही थी धान नही खरीदना पड़े इस लिए किसानों को खाद उपलब्ध नही करा रही है ताकि किसानों की उपज कम हो और हमें कम धान खरीदना पड़े, साथ ही गाँव गाँव मे आवारा मवेशियों को लेकर भी कहा कि गोठानो में मवेशी नही है और मवेशी सड़क, खेतो में विचरण कर किसानों के फसल को तबाह कर रही है।

https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, विजय भाजपा नेता सिरदार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यम विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच दासन सहित बड़ी संख्या में किसान, भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply