Federation of India : महामहिम राष्ट्रपति को फाड़ा ने ऑटो सम्मिट के लिए किया निवेदन

Federation of India :

राजकुमार मल

Federation of India : महामहिम राष्ट्रपति को फाड़ा ने ऑटो सम्मिट के लिए किया निवेदन

Federation of India भाटापारा। फेडरेशन ऑफ इंडिया आटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाड़ा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया व एफ ए डी ए के कार्यकारी समिति के सदस्य सोहन मिश्रा ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की जिसमें दिल्ली के होने वाले एफ ए डी ए के 12वीं ऑटो शिखर सम्मेलन के आयोजन की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति जी को 13 जनवरी 2023 ऑटो शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सादर निवेदन कर आमंत्रित किया कि हमें आशीर्वाद प्रदान कर अनुग्रहित करें !

Federation of India फाड़ा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि फाड़ा देश का सबसे बड़ा एकमात्र ऑटोमोबाइल संगठन है फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन FADA को 1964 में स्थापित किया गया जो कि भारत में ऑटोमोबाइल रिटेल उद्योग का सर्वोच्च राष्ट्रीय निकाय है !

जिसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, पैसेंजर कार, यूवीएस वाणिज्यिक वाहनों बसों और ट्रकों सहित ट्रैक्टरों की बिक्री सेवा और पुर्जों में कार्य कर रहा है FADA INDIA पूरे ऑटो रिटेल उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्रीय राज्य और शहर स्तरों पर ऑटोमोबाइल डीलर्स के कई संघों सहित 26500 डीलरशिप वाले 15,000 से अधिक ऑटोमोबाइल डीलर्स का प्रतिनिधित्व करता है हम साथ मिलकर डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर 4 मिलियन लोगों को रोजगार देते हैं साथ ही एफ डी ए इंडिया साथ ही आटो नीति कराधान, वाहन पंजीकरण प्रक्रिया, सड़क सुरक्षा और स्वच्छ पर्यावरण आदि पर अपने इनपुट और सुझाव प्रदान करने के लिए केंद्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर उद्योगों और अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से नेटवर्क भी करता है भारत में ऑटोमोबाइल खुदरा व्यापार के विकास को बनाए रखना फाड़ा का मुख्य उद्देश्य है |

 ऑटो शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश के ऑटो डीलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी और अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता बैंक ,बीमा और वित्त कंपनियों और अन्य संबंध उद्योगों के भागीदारी को एक मंच प्रदान करना है और नई प्रौद्योगिकीयो के आगमन, वितरण मॉडल में परिवर्तन नये इर्धन के आगमन और नई नीतियों पर उत्पन्न व्यवधानों पर परिचर्चा करना है जिससे स्वस्थ और गतिशील ऑटो रिटेल की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा !

  भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी ने उपस्थित फाड़ा प्रतिनिधियों को कहा कि फाड़ा जैसे देश के सबसे बड़े संगठन में सम्मिलित होने का प्रयास करूंगी और मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी इस पर मैं आपको जल्द ही सूचित करूंगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU