You are currently viewing Federation :  जो सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकती वह सरकार निकम्मी है : फेडरेशन
Federation : जो सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकती वह सरकार निकम्मी है : फेडरेशन

Federation : जो सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकती वह सरकार निकम्मी है : फेडरेशन

Federation : नारा लगाते हुए सभी कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की शपथ ली

Federation : सक्ती। केंद्र की तरह महंगाई भत्ता और एचआर भाड़ा में वृद्धि किये जाने की मांग को लेकर चौथे दिन अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ हड़ताल में सभी शासकीय कर्मचारी शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांग है शीघ्र पूरी नहीं होती तो आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भोगना पड़ेगा !

also read : Tihar : विधायक छन्नी साहू को ग्रामीणों ने पहनाई खुमरी, मनाया गया हरेली तिहार

Federation : संयोजक राधे लाल भारद्वाज ने कहा कि शासन के अड़ियल रवैया के चलते कामकाज ठप्प है पूरे छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों ने 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद करने का फैसला लिया है..और हड़ताल में चले गए हैं..

Federation : हड़ताल में बैठे सभी कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहां गया कि जो सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे सकती और सरकार निकम्मी है कहते हुए भेदभाव करने का आरोप लगाया है… और कहा कि आखिर राज्य सरकार कर्मचारियों को मिलने वाले हक से वंचित क्यो कर रही हैं.

Federation : वहीं फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस हड़ताल से कई विभागो में कामकाज बंद हो गया हैं और कार्यालय सुने पड़े हुए है राज्य सरकार मांगो को पूरा नही करती हैं तो अभी 5 दिन की हड़ताल किया गया हैं. अगर हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय मे पूरी तरह काम को बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जायेंगे और कामकाज को ठप्प कर धरने पर बैठ जाएंगे !

कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा राजकीय गीत के साथ धरना प्रदर्शन का शुभारंभ प्रतिदिन किया जाता है
धरना प्रदर्शन में यशवंत राज सिंह माण्डलेकर संरक्षक रमेश तिवारी ,विजय बहादुर सिंह, भोला शंकर तिवारी, केके पटेल ,यू आर पटेल, राकेश चंद्र तिवारी, रोशन पटेल, चंद्र प्रकाश तिवारी, राजकुमार पटेल, अविनाश सिंह राजपूत ,सुरेश कुमार जायसवाल, नंदलाल साहू, शिव कुमार कुर्रे, गिरजा शंकर दिनेश ,रोशन पटेल, राम अवतार साहू, निशा यादव,  संध्या सरकार,  लक्ष्य तिवारी, सुकृता बंजारे, प्रमोद कुमार देवांगन, राजेंद्र कुमार बेहेरा, लक्ष्मीनारायण क्षत्री,खेलन खूटे, डॉक्टर उत्तम कुमार गबेल, माहेश्वरी खरे, वीरेंद्र कुमार धिरहे, रामकृष्ण राठौर ,साहिल कुमार पांडे,  शारदा तिवारीज़ कुमारी भारती देवांगन,  समीम खान , पी गबेल, प्रेमराठिया, एसके देवांगन,  विजयलक्ष्मी, वीरेंद्र कुमार कुर्रे, भानु प्रताप कोसले, जलेश्वर पटेल, महेंद्र कुमार चंद्रा ,श्यामू राम जयसवाल, अरुण कुमार पटेल ,खगपति साहू, अशोक कुमार जैन, संयोगिता रात्रे, सुनीता बंजारे, ललिता मन्ना डे, सीमा ठाकुर ,मोनिका पटेल, प्रेम शंकर राठौर, उर्मिला लहरें, प्रेमलता चौहान ,मोनिशा कुमारी,  उत्तरा चंद्रा, बिगन माण्डलेकर, विजय कुमार देवांगन, पीके मिश्रा, कमलेश कुमार यादव, अरुण सोनवानी, केके वर्मा, रविंद्र नाथ मिश्रा, गोपाल राव पिंपलापुरे, जीपी कमलेश, सोहित राम धिरहे, उपेंद्र कुशवाहा, भगत राम साहू, वी एन द्विवेदी, कुमारी रजनी सिदार सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply