Federation : फेडरेशन ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन : तिवारी

Federation :

Federation फेडरेशन ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन : तिवारी

Federation सक्ती. छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने सक्ती जिला के डिप्टी कलेक्टर श्री पटेल जी को मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव , प्रमुख सचिव शिक्षा, शिक्षा सचिव , संचालक लोक शिक्षण संचनालय के नाम का ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन में प्रमुख रुप से सविलियन प्राप्त एल बी संवर्ग के समस्त शिक्षकों की सेवा गणना सविलियन तिथि की अपेक्षा प्रथम नियुक्ति तिथि से करने , प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक एल बी को समानुपातिक वेतनमान प्रदान करते हुए जल्द वेतन विसंगति दूर करने , प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 300 पंचायत शिक्षक आज पर्यन्त तक संविलियन से वंचित हैं उनका शीघ्र सविलीय न करने , स्थानांतरण उपरान्त शिक्षकों के वरिष्ठता की गणना के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है अत. अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार स्थानांतरित संबंधित शिक्षकों के वरिष्ठता की गणना करने , वाणिज्य विषय को कला संकाय में मानने के कारण वाणिज्य विषय से स्नातक धारी हजारों सहायक शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो गए उनके साथ न्याय करने , बी लीब और पी जी डी वाई एन डिग्री धारी सहायक शिक्षकों को लाइब्रेरियन तथा योग शिक्षक के रूप में पदोन्नति प्रदान करने, संस्कृत विषय स्नातकोत्तर डिग्री धारी सहायक शिक्षकों की तरह अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री धारी सहायक शिक्षकों को भी शिक्षक के रूप में पदोन्नति प्रदान करने तथा सविलियन पूर्व दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को सहानुभूति पूर्वक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की गई है।

Gauthan Committee : गौठान समिति बनाकर राज्य सरकार प्रतिमाह भर रहे  कांग्रेसियों की झोली : अवनेंद्र साहू

संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष परस राम निषाद , प्रांतीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष डभरा अर्जुन खूंटे, ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा राज रोशन सि दार, संगठन के वरिष्ठ साथी रविंद्र मिश्रा, शिव सि दार, सुनील आदित्य और विजय सिंह जगत शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU