राजकुमार मल
Bonnie : कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह
Bonnie : बिलासपुर– जलभराव वाले खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था फौरन करनी होगी क्योंकि बारिश की स्थिति जैसी बनी हुई है, उससे बीज और पौधे खराब हो सकते हैं। जिन खेतों में हाल के दिनों में ही बीज डाले गए हैं,वहां दोबारा बोनी की स्थिति आ सकती है। ऐसे किसानों को अंकुरित बीज का छिड़काव करना होगा।
Bonnie : पिछले 5 दिन से हो रही रुक-रुककर बारिश अब किसानों को चिंता में डाल रही है। वर्षा जल का जमाव और बीज व पौधों के खराब होने की आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह जारी की है कि निकासी की व्यवस्था नालियां बनाकर किया जाना सही होगा तब ही बीज और पौधे सुरक्षित रखे जा सकेंगे। यह सलाह भी साथ में जारी की जा रही है कि जहां दोबारा बोनी की जरूरत दिखाई दे रही है, वहां पर अंकुरित बीज का छिड़काव ही एकमात्र उपाय है।
बनाइए नालियां
Bonnie : जहां बीज, अंकुरित होने या पौधे की ऊंचाई कम होने जैसी अवस्था में हैं, वहां जल जमाव दोहरे नुकसान की वजह भी बन सकता है। इसमें अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए किसानों को खेतों में नालियों जैसी संरचना तैयार करनी होगी, जिससे अतिरिक्त पानी नालियों से होता हुआ बाहर निकल सके। इस प्रबंधन से बीज और पौधों को बचाया जा सकेगा।
दोबारा बोनी की स्थिति में…
Bonnie : बारिश की स्थिति जैसी बनी हुई है, उसे देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि दोबारा बोनी जैसी कष्टप्रद स्थिति में अंकुरित बीज का छिड़काव किया जाना सही होगा। रोपाई जैसी विधि दूसरा उपाय है, इसके अलावा समय पर थरहा की उपलब्धता भी देखनी होगी। इससे लागत निश्चित ही बढ़ेगा। लिहाजा इस व्यय से बचने के लिए पहला विकल्प ही सही होगा।
रोपाई में यह बेहद जरूरी
जिन किसानों ने रोपा विधि से तैयारी की हुई है उन्हें उर्वरक छिड़काव में सावधानी रखनी होगी। उर्वरक का छिड़काव रोपाई से कम से कम 4 या 5 दिन बाद ही करने की सलाह कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की है। यह भी कहा गया है कि किसी भी स्थिति में जल का भराव आधा या एक सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अधिक होने की स्थिति में पौधों के गलन की शिकायत आ सकती है। इसलिए पानी प्रबंधन पर सतत नजर रखना होगा।
पानी प्रबंधन जरूरी
also read : 16, स्थानीय विधायक व आबकारी मंत्री कवासी लखमा Helicopter से करेंगे बाढ़ ग्रस्त कोंटा का दौरा
जल जमाव की स्थिति में नालियां बनाकर पानी की निकासी करें। दोबारा बोनी के लिए अंकुरित बीज का उपयोग करें। रोपाई वाले खेतों में पानी की मात्रा मानक के अनुसार रखें, तब ही फसल सुरक्षित रखी जा सकेगी।
– डॉ एस आर पटेल, रिटायर्ड साइंटिस्ट, एग्रोनॉमी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
also read : https://jandhara24.com/news/106663/smugglers-were-carrying-10-lakh-ganja-from-scorpio/