महाराष्ट्र के किसानों ने की प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग…..जानिये क्या हैं वजह

 

महाराष्ट्र हिंगोली के किसानों ने अपनी समस्या को लेकर अजीब मांग पेश की है। उन्होंने कहा है कि बारिश के मौसम में गांव तक पहुंचने के लिए उन्हें खेतों तक सड़क की जरूरत होती है, लेकिन मौसमी बदलाव के कारण रास्ते खराब हो जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें हेलीकॉप्टर से ही गांव और स्कूल पहुंचने की आवश्यकता महसूस हो रही है। वे इस समस्या को हल करने के लिए जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

कलगांव से भांडे गांव तक की राह पर एक कच्ची सड़क होती है, जिसे बरसात के मौसम में गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी कारण, किसान और छात्र दोनों को इस सड़क से गुजरते हुए बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल, कलगांव से भांडे गांव तक रास्ता जाता है. कलगांव के किसानों खेत जाने के लिए और बच्चों को भांड़ेगाव के स्कूल में जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है. यहां तक कि अगर इंसान या जानवर बीमार पर जाए तो अस्पताल जाने के लिए यही एक रास्ता है. मगर बरसात के दिनों में 4 महीने तक गांव के किसानों और बच्चों को इस रास्ते से गुजरने के लिए बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं.गांव वालों ने प्रशासन से कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की है, जिसके बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

 

गांव के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि या तो रास्ता बनवाया जाए या फिर खेत तक आने-जाने और बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए. किसानों की अनोखी मांग पर हिंगोली के जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर क्या करवाई करते हैं, देखना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU