Farmer’s government किसानो की सरकार है भूपेश बघेल की सरकार-सुशील शर्मा

Farmer's government

राजकुमार मल

Farmer’s government  धान तौलकर धान खरीदी केंद्र का विधिवत उद्घाटन

Farmer’s government  भाटापारा– सिमगा विकासखंड के ग्राम मर्राकोना में आज नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं भाटापारा मंडी के अध्यक्ष  सुशील शर्मा ने किया और सोसाइटी के नवनियुक्त अशासकीय प्राधिकृत अधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई त्रिवेदी दोपहर ग्राम मर्राकोना पहुंचे जहां ग्राम वासियों एवं आसपास के गांव से आए लोगों के द्वारा रामधुनी एवं राउत नाचा के साथ उनका स्वागत किया तथा सर्वप्रथम  त्रिवेदी ने किसानों का धान तौलकर धान खरीदी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया !

Farmer’s government  तत्पश्चात वहीं मंच पर आमसभा भी रखी गई थी जिसमें नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष शैली भाटिया कामता  कुबेर यदु बिश्रामपुर  चंद्र कुमार साहू पौंसरी,शिव नायक डोंगरिया , रामनाथ साहू रोहरा एवं  पोषण साहू चंदेरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ  त्रिवेदी ने दिलवाई

सभा को सर्वप्रथम स्वागत भाषण के रूप में ग्राम की सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी निषाद ने ग्राम की समस्याओं को अतिथियों के आगे रखा  कुबेर ने संबोधित करते हुए गांव की नदी में हो रहे कटाव को रोकने की बात कही तथा पूरी नदी में पिंचींग की मांग रखी वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक ने सरकार की उपलब्धियों को बताया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शैली भाटिया ने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए नई सोसाइटी खोलने से धान बेचने में किसानों को सुगमता होगी बात करते हुए भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया भाटापारा मंडी के उपाध्यक्ष  रमेश यदु जी ने क्षेत्र में आ रहे स्पंज आयरन संयंत्रों का विरोध करते हुए किसानी की जमीन एवं क्षेत्र को बचाने की बात कही जिसका समर्थन पथरी से आए !

  Farmer’s government  छत्रपाल सिरमौर  ने भी किया पूर्व विधायक चैतराम साहू में धान खरीदी केंद्र को खुलवाने के लिए खाद्य मंत्री  अमरजीत जी भगत का आभार व्यक्त किया तथा आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की बात कही जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यादव  ने पुनः  भूपेश बघेल जी की सरकार को लाने की बात जनता से कही वहीं जिला पंचायत सदस्य  रेणुका अभिनव यदु ने मर्राकोना में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए भूपेश बघेल जी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाटापारा मंडी के अध्यक्ष  सुशील शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में सभा को संबोधित करते हुऐ दस लाख रुपए के किसान भवन के लिए देने की घोषणा की तथा सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा सभा को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए  शैलेश नितिन त्रिवेदी जी ने स्वर्गीय परसराम जी यदु को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न को मूर्त रूप दे रही सरकार की नीतियों को बतलाया उन्होंने कहा कि सरकार ने धान की कीमत ₹25 सौ देने की बात कही थी मगर आज भूपेश बघेल जी की सरकार इस वर्ष धान खरीदी की कीमत राजीव गांधी न्याय योजना को मिलाकर 2640 रुपए में खरीदने की बात कही उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और आपने जो समस्याएं रखी है उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया सभा का संचालन  दीनबंधु शर्मा जी ने किया तथा आभार इंदरमन साहू जी ने किया सभा में पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा,  प्रेम यदु राम कुमार डहरे, बाबूलाल साहू, श्री अभिनव यदु,मनहरण सोनकर ,हीरेंद्र कोसले, संजय कोसले ,कुलदीप सलूजा, इंद्र साव,ईश्वर सिंह ठाकुर, संतोष सोनी ,हेमंत उपाध्याय ,अरुण यदु ,सचिन शर्मा , योगेश ताम्रकार,कान्हा यदु, छविराम साहू ,राजेंद्र साहू, बाबूलाल यदु ,सुरेंद्र सिंह ठाकुर, नंद यदु,मांधाता साहू, रंजीत यदु,हेमलाल साहू, दिनेश साहू, श्याम लाल देवांगन ,महेश उपाध्याय, हीतेन्द्र यदु,किसान नेता हेम सिंह चौहान, बोसू यदु, योगेन्द्र यदु, सहकारी बैंक के कर्मचारी तथा सभी सोसाइटीओं के प्रबंधक आदि के अलावा बड़ी संख्या में किसान एवं क्षेत्र के कांग्रेसी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU