(Famous fair of Bastar) तीरथगढ़ माघ पूर्णिमा के मेले में धड़ल्ले से चल रहा खुडखुडी का खेल, देखिये Video

(Famous fair of Bastar)

(Famous fair of Bastar) तीरथगढ़ माघ पूर्णिमा के मेले में धड़ल्ले से चल रहा खुडखुडी का खेल

(Famous fair of Bastar) जगदलपुर। बस्तर के प्रसिद्ध मेला जिन्हें देखने दूरदराज के लोग एवं पर्यटक आते हैं। प्राकृतिक छटा से भरपूर तीरथगढ़ जहां देश-विदेश के पर्यटक यहां आकर इस क्षेत्र के सौंदर्य का दर्शन करते हैं।

(Famous fair of Bastar) इस तीरथगढ़ क्षेत्र में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज से मेला का आयोजन प्रारंभ है शांति व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय दरभा थाने की पुलिस पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए है, लेकिन इस मेले से एक वीडियो सामने आया है कि मनोरंजन के नाम स्थानीय पुलिस के संरक्षण में यहां प्रतिबंधित खुडखुडी का खेल खिलाया जा रहा है।

इस खेल के माध्यम से लोगों से एक रूपए के 16 रूपए देने का वादा कर खुडखुडी के संचालक लोगों की जेब काटने पर तुले हैं । पिछले 2 दिनों से इस क्षेत्र में मेला में मुर्गा बाजार का भी आयोजन हुआ था वह भी धड़ल्ले से स्थानीय पुलिसकर्मी खडखुडी का खेल चलाने में अपना संरक्षण दिए थे, जो आज भी जारी है।

मेले में खुडखुडी खिलाए जाने की बात सामने आने पर जब इस क्षेत्र के डीएसपी ऐश्वर्या चंद्राकर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेले में तो नहीं लेकिन मुर्गा बाजार के आसपास ग्रामीण खुडखुडी चलाते हैं हालांकि पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड़ कर रही है किंतु चोरी छिपे खुडखुडी चलाने में कामयाब हो जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU