Fake pitpass फर्जी पिटपास के आड़ में प्रशासन के नाक के नीचे अवैध व्यापार

Fake pitpass

Fake pitpass अवैध रेत की परिवहन, हरकत में आया विभाग।

Fake pitpass मगरलोड़ !  क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार थमने का नाम ही,नही ले रहा है। तो,वही दूसरी ओर फर्जी पिटपास के आड़ में निकालने का ,भी मामला सामने आया है। दरअसल चैन माउंटेन के माध्यम से खुलेआम खनन कर रेत माफिया लीलर रेत खदान बता कर सरगी रेत खदान से हाईवा से परिवहन कर रहे थे।

Fake pitpass तभी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और भाजयुमों जिला महामंत्री चेतन साहू ने जब आचानक निरीक्षण करने पहुचे तो फर्जी पिटपास के आड़ में शासन को लाखो रुपयो की चुना लगा रहे है। माफियो का पर्दाफाश हुआ। जिसकी जानकारी तहसीलदार और खनिज विभाग को दिया गया ।

Fake pitpass जिसके प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुच कर हरकत में आया और तीन हाईवा पर कार्यवाही की,है। वही मामले में भाजयुमो जिला महामंत्री चेतन साहू ने जनधारा समूह से कहा की क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेत परिवहन में प्रशासन और माफिया के साठगांठ है। जिसके वजह से माफिया रेत चोरी करने से बाज नही आ रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU