Fake income certificate आरोपी अमन अंसारी पिता अतहा उल्ला अंसारी उम्र 34 वर्ष पता न्यू बाम्बे फोटो स्टूडियो दुकान वार्ड क्र. 15 कैलाश नगर दन्तेवाडा !
Fake income certificate दन्तेवाड़ा ! प्रार्थी महेश कुमार कश्यप तहसीलदार कुआकोण्डा ने थाना दन्तेवाड़ा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु जनपद पंचायत कुआकोण्डा के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनो के जांच के दौरान आनलाईन पोर्टल में आवेदिका अंकिता भोगामी पिता राजेश भोगामी निवासी ग्राम बडे हडमामुण्डा तहसील कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा द्वारा आवेदन के साथ संलग्न किये गये आय प्रमाण पत्र आवेदन के जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आय प्रमाण पत्र फर्जी रूप से तैयार किया गया है।
Fake income certificate उक्त आवेदन पत्र की जांच कार्यालयीन रिकार्ड एवं आनलाईन ई-डिस्ट्रिक पोर्टल में जांच करने पर उक्त आय प्रमाण पत्र आकाश भोगामी पिता राजेश भोगामी निवासी बड़े हडमामुण्डा तहसील कुआकोण्डा के नाम पर दिनांक 23.09.2022 को जारी होना पाया गया।
congress president : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या है ?
Fake income certificate उक्त संबंध में आवेदिका ने प्रार्थी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया गया कि आवेदिका अपने फोटो खिचवाने हेतु न्यु बाम्बे फोटो स्टुडियो दन्तेवाडा गई थी वहां पर किसी दो अन्य व्यक्तियों द्वारा आय प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा था, दुकानदार अमन अंसारी को आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में पूछी तो उसने कहा कि मैं तहसील कार्यालय से जल्दी आय प्रमाण पत्र बनाकर दूंगा ।
Fake income certificate तबआवेदिका ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये संबंधित दस्तावेजो के साथ शुल्क के रूप में 100 रूपये दुकानदार अमन अंसारी को दिये और आवेदिका अंकिता भोगामी को दुकानदार के द्वारा 01 घंटे में आय प्रमाण पत्र दे दिया गया। जिसे आवेदिका के द्वारा दिनांक 01.042023 को बेरोजगार भत्ता योजना हेतु आनलाईन आवेदन किया था जो बाद में उसे मालूम पड़ा कि उक्त आय प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनाया गया है।
उक्त दुकानदार अमन असारी द्वारा प्रार्थी तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर एवं पदमुद्रा तथा लोक सेवा केन्द्र तहसील कार्यालय कुआकोण्डा के पदमुद्रा का दुरूपयोग कर कूटरचना करते हुये फर्जी दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 26/ 2022 धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 472, 473 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अमन अंसारी से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु उपयोग किये गये कम्प्यूटर, यू.पी. एस. प्रिन्टर / स्केनर को जप्त किया गया है एवं आरोपी अमन अंसारी दिनांक 06.04.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।

Fake income certificate समक्ष प्रस्तुत कर उपरोक्त फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी अमन अंसारी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारीके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के मार्ग दर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाडा राहुल उयके के नेतृत्व में थाना कोतवाली दन्तेवाड़ा से निरीक्षक अमित पाटले, उपनिरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, आर. केशव पटेल, आर. घनश्याम दुग्गा, सहा.आर. गोपाल पुजारी की सराहनीय भूमिका रही।