Faith of hindus दीपावली पर देवी-देवताओं के फोटो वाले फाटकों की खरीदी-बिक्री न करने की अपील

Faith of hindus

Faith of hindus दीपावली दीपों एवं पटाखों का पर्व

Faith of hindus  राजनांदगांव। दीपावली दीपों एवं पटाखों का पर्व है, श्री रामचंद्र जी के 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है, परंतु इस पर्व पर सनातन धर्म संस्कृति का मजाक बनाने, हिंदूओं की आस्था को आहत करने कुछ विधर्मी फटाका निर्माताओं द्वारा फटाकों में देवी-देवताओं की चित्र प्रति छापी जाती है, जिससे अनभिज्ञ हिंदूजन भूलवश अपने ही देवताओं का अपमान कर बैठते हैं।

Faith of hindus इस हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने प्रेस नोट जारी करते हुए प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू ने कहा कि हिंदू समाज के देवी-देवताओं के अपमान के इस षड्यंत्र का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कड़ा विरोध करता है। संगठन प्रति वर्ष फटाका व्यापारियों से निवेदन तथा प्रशासन के साथ निरीक्षण जैसी कार्यवाहिया करता आया है, जिसने हिंदू समाज पर कराए जा रहे अपमान पर लगाम लगाई जा सकें। इसमें संगठन ने बड़ी सफलता भी प्राप्त की है।

Faith of hindus बजरंग दल राजनांदगांव के जिला संयोजक सुनील सेन ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा प्रशासन के साथ फटाका व्यापारियों के बीच पहुंच कर देवी-देवताओं के फोटो वाले फटाके न बेचने का निवेदन कर हिन्दू समाज में जागरूकता करेंगे। इस प्रेस के माध्यम से समस्त हिन्दू समाज से निवेदन एवं अपील करते हैं, अनजाने में अपने आराध्य के अपमान करने से बचें तथा देवी-देवताओं के चित्र वाले फटाखों का पूर्ण बहिस्कार करें, संगठन से जुड़ हिंदू समाज को सशक्त बनाए। उक्त जानकारी बजरंग दल नगर संयोजक प्रिंस प्रशांत हाथीबेड द्वारा प्राप्त हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU