Expression app हमर-बेटी हमर-मान कार्यक्रम में अभिव्यक्ति एप की जानकारी

Expression app

Expression app बच्चों की सुरक्षा के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-123-6010 का प्रचार-प्रसार


Expression app धमतरी।  छत्तीसगढ शासन द्वारा बालिकाओं/युवतियों के सर्वांगीण विकास एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ‘‘हमर-बेटी हमर-मान’’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।

Expression app जिसके तहत पुलिस मुख्यालय द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों की सुरक्षा हेतु टोलफ्री नम्बर 1800-123-6010 लांच किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी पीड़ित बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी भी व्यक्ति के द्वारा उसके साथ हो रहे शोषण, अत्याचार, दुर्व्यवहार, परेशानी या अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, साथ ही बच्चों/उसके माता-पिता के लिये मनोचिकित्सक से परामर्श की सुविधा का भी प्रावधान है।

Expression app इसी प्रकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ लांच किया गया है, जिसके माध्यम से संकट में फसी महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता उपलबध कराने के लिये इमजेंसी नम्बर की सुविधा है, साथ ही बिना थाना गए, कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखने की भी सुविधा दी गई है।

जिला पुलिस धमतरी के शक्ति टीम द्वारा ‘‘हमर-बेटी, हमर-मान’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
जिसके तहत जिले के थाना/चौकी द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों की सुरक्षा के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-123-6010 महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये अभिव्यक्ति एप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Expression app पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. सारिका वैद्य के नेतृत्व में शक्ति टीम के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल कुरूद में अभिव्यक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया गया है।

इस दौरान बेटियों के लिये कानून में दिये गये अधिकारों की जानकारी देते हुए गुड-टच बैड टच की जानकारी दी जा रही है, साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-123-6010 का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसके माध्यम से कोई भी पीड़ित बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी व्यक्ति के द्वारा अपने साथ हो रहे शोषण, अत्याचार, दुर्व्यवहार, परेशानी या अपराध की शिकायत दर्ज कराने संबंधी जानकारी दी जा रही है !

Expression app साथ ही महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लांच अभिव्यक्ति ऐप के द्वारा संकट की स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता मिलने, बिना थाना गये शिकायत दर्ज कराने एवं उसके निराकरण की स्थिति पता करने के संबंध में जानकारी देते हुये जागरूक किया जा रहा है।

पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी देकर उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया।

जिला पुलिस धमतरी अपील करती है कि बच्चों की सुरक्षा के लिये टोल फ्री नम्बर 1800-123-6010 एवं अभिव्यक्ति एप को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं बच्चें/महिलायें/बालिकाऐं अपनी की सुरक्षा/शिकायतों हेतु उपयोग करें।

आज के इस कार्यक्रम में डीएसपी. सारिका वैद्य, प्रिसिंपल स्वामी आत्मानंद स्कूल कुरूद,शिक्षकगण,शक्ति टीम कि महिला आरक्षक तनुजा कंवर,केसर मंडावी, लक्ष्मी नागवंशी महेश्वरी सिदार,कौशल्या गावड़े एवं स्कूल के लगभग 250 छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU