Expression App : जन चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी जा रही है
पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देश पर सक्ती जिला अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा एवं सुरक्षा अभिव्यक्ति एप के संबंध में स्कूल समूह गांव में जन चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी जा रही है पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं की सुरक्षा के लिए
विकसित की गई है इसको लेकर] पुलिस अधीक्षक सक्ती एम आर अहिरे के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के कुशल मार्ग निर्देश पर जिला के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय के स्टाफ के द्वारा स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थान में जाकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है तथा महिलाओं एवं
बच्चों पर होने वाले अपराध शारीरिक शोषण छेड़छाड़ दहेज प्रथा अपहरण पास्को एक्ट साइबर क्राइम मोटर व्हीकल एक्ट बाल विवाह के संबंध में बताकर जागरूक किया जा रहा है एवं संकट अपात्काल के समय अभिव्यक्ति ऐप के एस एस बटन को दबाकर तत्काल पुलिस सहायता एवं मदद लेने की समझाइश दी जा रही है तथा महिलाओं को
अभिव्यक्ति ऐप के शिकायत कालम से घर बैठे हैं शिकायत दर्ज करने संबंधी जानकारी दी जा रही है जिला सक्ती नवगठित जिला है जिला सक्ती में अब तक 11086 लोगों को महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी महिला छात्राओं को देते हुए डाउनलोड कराया जा चुका है