Gratitude ब्लाक कांग्रेस कमेटी

Gratitude बेमेतरा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अजय पाण्डेय के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत रेवे के जनप्रतिनिधियों ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से सौजन्य मुलाकात कर रेवे और Gratitude मंगलोर के विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।
also read : 1 July, युवक ने Bike में लगा दी आग, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे
Gratitude 2. 89 करोड़ की लागत से तटबंध निर्माण, शीतला मंदिर जीर्णोद्धार, रेवे तीन लाख सीसी रोड ,कर्मा भवन अहात निर्माण के कार्य है।इसके साथ पंचायत के विभिन्न समस्याओ से भी अवगत कराया गया ।
Gratitude विधायक आशीष छाबड़ा के व्दारा अतिशीघ्र स्वीकृती प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया और गांव मे चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लिये।
Gratitude इस दौरान सरपंच प्रतीनिधी दिनेश कौशल, पीताम्बर साहू ,बलदाऊ सिन्हा,गंगासागर निषा,पुनीत कौशल, शंकर, जीवन,राजेश ,मुकुत रामकुमार देवांगन उपस्थित रहे ।